कोरोना संक्रमण: नोएडा और ग्रेटर नोएडा की स्थिति की समीक्षा करेंगे स्वास्थ्य मंत्री, अपने-अपने घर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल होंगे ये 10 लोग

कोरोना संक्रमण: नोएडा और ग्रेटर नोएडा की स्थिति की समीक्षा करेंगे स्वास्थ्य मंत्री, अपने-अपने घर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल होंगे ये 10 लोग

कोरोना संक्रमण: नोएडा और ग्रेटर नोएडा की स्थिति की समीक्षा करेंगे स्वास्थ्य मंत्री, अपने-अपने घर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल होंगे ये 10 लोग

Tricity Today | Graeter Noida West

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और गौतमबुद्ध नगर के प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह शनिवार (आज) दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिले में कोरोना संक्रमण और बचाव के उपायों की समीक्षा करेंगे। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिले के 10 महत्वपूर्ण लोग शामिल होंगे। जिले के हालात पर चर्चा होगी और बचाव की योजना पर फैसले लिए जाएंगे।

मिली जानकारी के अनुसार इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सांसद, तीनों विधायक, तीनों प्राधिकरण के सीईओ, पुलिस कमिश्नर और डीएम शामिल रहेंगे। ये सभी लोग अपने-अपने घरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भाग लेंगे। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा मामले गौतम बुद्ध नगर में सामने आए हैं। जिसके बाद प्रदेश सरकार चिंतित है। दूसरी ओर यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह पिछले 14 दिनों से खुद होम क्वॉरेंटाइन थे।

दरअसल, लखनऊ में आयोजित हुई एक पार्टी में कोरोनावायरस से संक्रमित बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर पहुंच गई थीं। इस पार्टी में जय प्रताप सिंह भी शामिल हुए थे। जिसके बाद कोरोनावायरस के संक्रमण को लेकर मंत्री भी संदिग्धों में शामिल हो गए थे।

अब दो बार कोरोनावायरस नेगेटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य मंत्री को डॉक्टरों ने मुक्त घोषित कर दिया है। जिसके बाद जय प्रताप सिंह एक बार फिर कामकाज पर लौट आए हैं और सक्रिय हैं। गौतम बुद्ध नगर में कोरोनावायरस के लगातार बढ़ते मामलों पर सरकार की चिंता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीते सोमवार को खुद हालात का जायजा लेने ग्रेटर नोएडा पहुंच गए थे।

बैठक के दौरान सीजफायर कंपनी से फैले संक्रमण पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जाहिर की थी और तत्कालीन जिलाधिकारी बीएन सिंह को कड़ी फटकार लगाई थी। जिसके बाद बीएन सिंह का तबादला लखनऊ कर दिया गया और उनके स्थान पर आईएएस अधिकारी सुभाष एलवाई को गौतम बुद्ध नगर का जिला अधिकारी बनाकर भेजा गया। 

साथ ही गौतम बुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुराग भार्गव को भी शासन ने हटा दिया है। उनके स्थान पर डॉक्टर एपी चतुर्वेदी को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाकर भेजा गया है। इतना ही नहीं गौतम बुद्ध नगर में कोरोनावायरस से लड़ने के लिए चल रहे अभियान की कमान सीनियर आईएएस ऑफिसर और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण को सौंपी गई है।

आपको बता दें कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित 50 मरीज सामने आ चुके हैं। राज्य के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य शिक्षा रजनीश दुबे जिले में कैंप किए हुए हैं। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। स्वास्थ्य महानिदेशक भी दिन में तीन बार गौतम बुद्ध नगर से जुड़ी रिपोर्ट ले रहे हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.