गौतम बुद्ध नगर के किसानों की समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

गौतम बुद्ध नगर के किसानों की समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

गौतम बुद्ध नगर के किसानों की समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

जिला कृषि रक्षा अधिकारी गौतम बुद्ध नगर ने जनपद के समस्त कृषक भाइयों का आह्वान करते हुए उन्हें जानकारी दी है कि खरीफ फसलें यथा धान, अरहर, मक्का, ज्वार, बाजरा, मूंग, उर्द में कीट एवं रोग से प्रभावित होने वाली फसलों के समाधान के लिए जनपद में कृषि रक्षा अनुभाग द्वारा संचालित सहभागी फसल निगरानी एवं निदान प्रणाली पीसीएसआरएस के अंतर्गत मोबाइल नंबर 9452247111 एवं 9452257111 जारी किए गए हैं। 

इन मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप एवं एसएमएस के द्वारा कीट रोग से प्रभावित फ सलों की समस्या एवं फोटोग्राफी भेजकर 48 घंटे के अंदर समाधान किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम के संबंध में अधिक जानकारी के लिए कृषि रक्षा अनुभाग में कार्यरत विकासखंड स्तर पर प्रभारी कृषि रक्षा इकाई, सहायक विकास अधिकारी कृषि रक्षा एवं जनपद स्तर पर अधिक जानकारी के लिए जिला कृषि रक्षा अधिकारी गौतम बुध नगर कार्यालय से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.