BIG NEWS: गौतमबुद्ध नगर में अब तक के सबसे ज्यादा 63 कंटेनमेंट जोन बने, डीएम ने जारी की नई लिस्ट

BIG NEWS: गौतमबुद्ध नगर में अब तक के सबसे ज्यादा 63 कंटेनमेंट जोन बने, डीएम ने जारी की नई लिस्ट

BIG NEWS: गौतमबुद्ध नगर में अब तक के सबसे ज्यादा 63 कंटेनमेंट जोन बने, डीएम ने जारी की नई लिस्ट

Tricity Today | Containment Zone in Noida

अब नोएडा, ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 63 हो गई है।gangaइनमें 37 कंटेनमेंट जोन श्रेणी एक में शामिल है। श्रेणी दो में कंटेनमेंट जोन की संख्या 26 है।gangaजिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बुधवार की देर रात जिले में कंटेनमेंट जोन की नई सूची जारी की है।

गौतमबुद्ध नगर के निवासियों के लिए यह अच्छी खबर नहीं है। जिले में अब तक के सबसे ज्यादा कंटेनमेंट जॉन बन गए हैं। मंगलवार को एक साथ 31 नए कोरोनावायरस से संक्रमण के मामले सामने आने के बाद यह संख्या बढ़ी है। अब नोएडा, ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 63 हो गई है। इनमें 37 कंटेनमेंट जोन श्रेणी एक में शामिल है। जबकि, श्रेणी दो में कंटेनमेंट जोन की संख्या 26 है।

गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बुधवार की देर रात जिले में कंटेनमेंट जोन की नई सूची जारी की है। इस सूची में 63 कंटेनमेंट जोन शामिल हैं। सुहास एलवाई ने बताया कि श्रेणी एक में अब 37 कंटेंटमेंट जोन हैं। श्रेणी दो कंटेनमेंट जोन की संख्या 26 है। लॉकडाउन-4.0 के लिए लागू की गई नई गाइडलाइंस के मुताबिक अब श्रेणी एक के कंटेनमेंट जोन का दायरा 250 मीटर रखा गया है। जबकि, दूसरी श्रेणी के कंटेनमेंट जोन का दायरा 500 किलोमीटर है।

डीएम ने बताया कि इन सभी कंटेनमेंट जोन में स्वास्थ्य विभाग की गतिविधियां चल रही हैं। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और संक्रमण से बचने के उपायों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। डीएम ने कहा कि सभी कंटेनमेंट जोन में निवास कर रहे लोगों को का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। वहां रह रहे लोगों को सीलिंग और लॉकडाउन के नियमों का पालन करना पड़ेगा। डीएम ने जिले के लोगों से अपील की है कि लॉकडाउन के नियमों का पालन करें। सोशल डिस्टेंसिंग का आत्म-नियंत्रण के साथ पालन करें। जिससे हम लोग इस महामारी पर जीत हासिल कर सकें।

क्या है श्रेणी एक और दो के कंटेनमेंट जोन

श्रेणी एक में उन कंटेनमेंट जोन को रखा जाता है, जहां कोरोनावायरस से संक्रमण का केवल एक मामला सामने आता है। ऐसे संक्रमित मरीज के घर को केंद्र मानकर 250 मीटर के दायरे में बचाव और राहत अभियान चलाया जाता है। इस 250 मीटर के दायरे में संभावित संक्रमण की पहचान स्वास्थ्य विभाग करता है। श्रेणी दो में वह कंटेनमेंट जोन होते हैं, जिन आवासीय क्षेत्रों में 1 से अधिक कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज पाए जाते हैं। इन मरीजों के आवास को केंद्र मानकर चारों तरफ आधा किलोमीटर के दायरे में सर्वे किया जाता है। इन आवासीय क्षेत्रों से नागरिकों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया जाता है।

श्रेणी एक के कंटेनमेंट जॉन की सूची

  1. सेक्टर-48 नोएडा
  2. सेक्टर-7 नोएडा
  3. अजनारा डैफोडिल हाउसिंग सोसायटी, सेक्टर-137 नोएडा
  4. सूरजपुर गांव, ग्रेटर नोएडा
  5. तुगलपुर गांव, ग्रेटर नोएडा
  6. छपरौली गांव, सेक्टर-168, नोएडा 
  7. दादूपुर गांव, दनकौर, ग्रेटर नोएडा 
  8. याकूबपुर गांव, सेक्टर-83, नोएडा 
  9. एनसीआर सिटी विलेज, गिरधरपुर, छपरौला, ग्रेटर नोएडा 
  10. मंगरौली गांव, जेवर 
  11. साईं उपवन सोसयटी, हैबतपुर गांव के पास, ग्रेटर नोएडा वेस्ट 
  12. नवादा गांव, यमुना एक्सप्रेस-वे 
  13. सेक्टर-68, नोएडा
  14. सुथियाना गांव, ग्रेटर नोएडा 
  15. कालीचरण मंदिर, कासना ग्रेटर नोएडा 
  16. गैलेक्सी नॉर्थ एवेन्यू-2, गौर सिटी-2, ग्रेटर नोएडा वेस्ट 
  17. सालारपुर गांव, सेक्टर-102, नोएडा 
  18. श्रमिक कुंज, सेक्टर-110, नोएडा 
  19. पूर्वांचल रॉयल पार्क हाउसिंग सोसायटी, सेक्टर-137, नोएडा 
  20. पंचशील हाइनिश हाउसिंग सोसायटी, सेक्टर-1, ग्रेटर नोएडा वेस्ट
  21. सीआईएसएफ कैम्प, ग्रेटर नोएडा 
  22. सीआरपीएफ कैम्प, ग्रेटर नोएडा 
  23. सेक्टर-46, नोएडा 
  24. सेक्टर-40, नोएडा 
  25. साया ज़िओन हाउसिंग सोसायटी, गौर सिटी-1, ग्रेटर नोएडा वेस्ट
  26. समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू हाउसिंग सोसायटी, ग्रेटर नोएडा 
  27. हिम सागर अपार्टमेंट, ग्रेटर नोएडा 
  28. निराला एस्टेट हाउसिंग सोसायटी, ग्रेटर नोएडा वेस्ट 
  29. ऐस सिटी हाउसिंग सोसायटी, ग्रेटर नोएडा वेस्ट 
  30. एचआईजी अपार्टमेंट, सेक्टर ओमिक्रोन-1, ग्रेटर नोएडा 
  31. सेक्टर-41, नोएडा 
  32. विशाल मेगामार्ट के पास, सूरजपुर गांव
  33. यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी प्लॉट्स, सेक्टर-24
  34. जलवायु विहार, सेक्टर-47, नोएडा 
  35. फलेदा गांव, जेवर, ग्रेटर नोएडा 
  36. सेक्टर-19, ब्लॉक-ए, नोएडा
  37. छलेरा गांव, गली नंबर-4 सेक्टर-44, नोएडा

श्रेणी दो के कंटेनमेंट जॉन की सूची

  1. सेक्टर-30, नोएडा 
  2. एडवोकेट कॉलोनी, ग्रेटर नोएडा 
  3. बिसरख गांव, ग्रेटर नोएडा वेस्ट
  4. स्काईटेक हाउसिंग सोसायटी, सेक्टर-76, नोएडा 
  5. सेक्टर अल्फा-1, ग्रेटर नोएडा 
  6. सेक्टर-10, नोएडा
  7. नट मढैया गांव, ग्रेटर नोएडा 
  8. पारस टीएरा हाउसिंग सोसायटी, सेक्टर-137, नोएडा 
  9. जलवायु विहार हाउसिंग सोसायटी, सेक्टर पी-3, ग्रेटर नोएडा 
  10. ऐस गोल्फशायर हाउसिंग सोसायटी, सेक्टर-150, नोएडा 
  11. सेक्टर-19, बी ब्लॉक, नोएडा 
  12. चौड़ा रघुनाथपुर गांव, सेक्टर-22, नोएडा 
  13. सदरपुर गांव, खजूर कॉलोनी, सेक्टर-45, नोएडा 
  14. सेक्टर-9, नोएडा 
  15. निठारी सेक्टर-31, नोएडा 
  16. सेक्टर-8, नोएडा 
  17. मामूरा गांव, सेक्टर-66, नोएडा
  18. मलकपुर गांव, ग्रेटर नोएडा 
  19. सेक्टर-12, नोएडा 
  20. सेक्टर-63, नोएडा 
  21. सेक्टर-5, नोएडा 
  22. एडब्ल्यूएचओ हाउसिंग सोसायटी, सेक्टर चाई-2, ग्रेटर नोएडा 
  23. नगला गांव, फेस-2, नोएडा
  24. सेक्टर-15, नोएडा 
  25. सेक्टर-27, नोएडा 
  26. सनशाइन हेलियस हाउसिंग सोसायटी, सेक्टर-78, नोएडा

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.