IGNOU फाइनल ईयर जून टीईई 2020 के रिजल्ट जारी, देर से हुई परीक्षा लेकिन जल्दी आया परिणाम

IGNOU फाइनल ईयर जून टीईई 2020 के रिजल्ट जारी, देर से हुई परीक्षा लेकिन जल्दी आया परिणाम

IGNOU फाइनल ईयर जून टीईई 2020 के रिजल्ट जारी, देर से हुई परीक्षा लेकिन जल्दी आया परिणाम

Google Image | IGNOU

IGNOU Result 2020 : इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने फाइनल ईयर और अंतिम सेमेस्टर के छात्रों की जून-2020 टर्म एंड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। हालाँकि अभी आंशिक रिजल्ट जारी किए गए हैं। कोरोना वायरस महामारी के चलते ये जून 2020 टर्म की फाइनल ईयर की परीक्षाएं 17 सितंबर से 16 अक्टूबर 2020 के बीच हुई थीं। परीक्षा का देर से आयोजन किया गया लेकिन परिणाम जल्दी घोषित कर दिए गए हैं।

इग्नू के एक कर्मचारी ने बताया, "फाइनल ईयर के छात्रों के रिजल्ट जल्द से जल्द जारी किए जाने की कोशिश की जा रही है। क्योंकि महामारी के कारण परीक्षाएं और रिजल्ट पहले ही पिछड़ चुके हैं। अब हमारी कोशिश है कि जल्द से जल्द रिजल्ट जारी कर छात्रों को राहत दी जाए।" उन्होंने बताया कि रिजल्ट्स के लिंक के साथ वेबसाइट ignou.ac.in को अपडेट कर दिया गया है। जिन छात्रों पेपर चेक किए जा चुके और उनके मार्क्सशीट तैयार हो चुकी हैं, उनके परीक्षा परिणाम वेबसाइट पर अपडेट किए जा रहे हैं। जिन छात्रों का रिजल्ट अपलोड होता जा रहा है, वे अपना रिजल्ट इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर अब चेक कर सकते हैं।

इग्नू के अधिकारियों का दावा है कि 10 नवंबर तक लगभग सभी परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। तेजी के साथ मूल्यांकन का काम किया जा रहा है। दरअसल, यूनिवर्सिटी चाहती है कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अभी भी देशभर के विश्वविद्यालयों में दाखिला प्रक्रिया चल रही है। अगर परिणाम जल्दी जारी कर दिया जाएं तो इग्नू के छात्र-छात्राएं दाखिले ले सकते हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.