लॉकडाउन के कारण बंद पड़े पुजारी के मकान का ताला तोड़कर लाखों के ज़ेवरात चोरी

लॉकडाउन के कारण बंद पड़े पुजारी के मकान का ताला तोड़कर लाखों के ज़ेवरात चोरी

लॉकडाउन के कारण बंद पड़े पुजारी के मकान का ताला तोड़कर लाखों के ज़ेवरात चोरी

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

ग्रेटर नोएडा के तिलपता गांव में एक पुजारी के बंद पड़े मकान से चोरों ने ज़ेवरात, नक़दी और कीमती सामान चोरी कर लिया। चोरों ने घर का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। पड़ोसियों के जानकारी देने पर सोमवार सुबह पुजारी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

तिलपता गांव निवासी ओमदत्त शर्मा ने बताया कि वह औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक कंपनी में बने हनुमान मंदिर के पुजारी हैं। तिलपता गांव में अपने मकान में उन्होंने एक शिक्षक को बिना किराए के रखा हुआ है। वह शिक्षक से किराया नहीं लेते। इसके बदले वह गरीब बच्चों को ट्यूशन पढ़ाते हैं। पुजारी ने बताया कि लॉकडाउन के चलते शिक्षक अपने गांव चले गए हैं और पुजारी परिवार समेत मंदिर पर ही रह रहे थे। रविवार रात चोर उनके घर का ताला तोड़कर सोने चांदी के आभूषण, नक़दी और अन्य सामान चोरी करके ले गए हैं। पुजारी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.