Jewar Airport के दूसरे चरण का भूमि अधिग्रहण अगले महीने शुरू होगा, अब इन 12 गांवों के किसान होंगे मालामाल

Jewar Airport के दूसरे चरण का भूमि अधिग्रहण अगले महीने शुरू होगा, अब इन 12 गांवों के किसान होंगे मालामाल

Jewar Airport के दूसरे चरण का भूमि अधिग्रहण अगले महीने शुरू होगा, अब इन 12 गांवों के किसान होंगे मालामाल

Tricity Today |

जेवर में प्रस्तावित Noida International Airport से जुड़ी बड़ी खबर है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NIAL) और ज्यूरिक इंटरनेशनल एयरपोर्ट एजी के बीच करार हो चुका है। इसके बाद अब यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yamuna Authority) ने एयरपोर्ट के दूसरे चरण पर काम करना शुरू कर दिया है। इसके लिए मंगलवार को प्राधिकरण ने सेकंड फेज के भूमि अधिग्रहण की घोषणा कर दी है। इस हवाई अड्डे के दूसरे चरण के लिए अगले महीने से जमीन अधिग्रहण शुरू हो जाएगा। दरअसल, तीन और अतिरिक्त रनवे दूसरे चरण में बनेंगे। यह पांच रनवे वाला भारत में एकमात्र एयरपोर्ट होगा। इसकी बदौलत यह एशिया का भी नंबर वन हवाई अड्डा बन जाएगा।

परियोजना के मुताबिक दूसरे चरण का भूमि अधिग्रहण भी दो हिस्सों में किया जाएगा। अभी अगले महीने से एक रनवे और एमआरओ हब के लिए 1,800 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। शेष दो रनवे के लिए तीसरे चरण में अधिग्रहण होगा। पहले चरण में एयरपोर्ट पर दो रनवे बनाए जाने हैं। इनके लिए 1334 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण हो चुका है। निर्माण कार्य के लिए ज्यूरिख इंटरनेशनल एजी को जिम्मेदारी दी गई है। कंपनी के साथ करार भी हो चुका है। 

एयरपोर्ट के दूसरे और तीसरे चरण में तीन अतिरिक्त रनवे बनाने की मंजूरी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड को मिल गई है। इस पूरी परियोजना के लिए 5000 हेक्टेयर जमीन खरीदी जाएगी। इसमें से 1334 हेक्टेयर जमीन पर कब्जा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड को मिल चुका है। अब नए कानून के तहत इस जमीन का अधिग्रहण होगा। अगले माह यमुना प्राधिकरण इसके लिए गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन को प्रस्ताव भेजेगा। उसके बाद जिला प्रशासन आगे की कार्रवाई करेगा।

इस बारे में यमुना यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ.अरुणवीर सिंह ने बताया कि जेवर में 5 रनवे का एयरपोर्ट बनाने की मंजूरी केंद्र और राज्य सरकारों से मिल चुकी है। पहले चरण में 2 रनवे बनाने के लिए निर्माण कर्ता कम्पनी से करार हो गया है। कंपनी जल्दी निर्माण कार्य शुरू कर देगी। अगले महीने किसानों की सहमति से अधिग्रहण शुरू होगा। किसानों को उनका पूरा हक दिया जाएगा।

इन गांवों की जमीन का अधिग्रहण होगा, 4000 किसानों को 3000 करोड़ रुपए मिलेंगे

जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए पहले चरण में रोही, पारोही, किशोरपुर, दयानतपुर, बनवारी वास और रनहेरा कामों की 1334 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया गया है। अब दूसरे चरण में 1,800 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। इसके लिए इन गांवों के करीब 4000 किसानों को यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण 3000 करोड़ रुपए बतौर मुआवजा बंटेगा।

  1. बंकापुर
  2. सिवारा
  3. बनवारीवास
  4. किशोरपुर
  5. साबोता
  6. जाफराबाद
  7. रामनेर
  8. थोरा
  9. दयोरार
  10. नीमका खाजपुर
  11. चारोली
  12. जेवर बांगर

पहले चरण में गांववार जमीन का अधिग्रहण और मुआवजा राशि

गांव जमीन धनराशि
रन्हेरा 124.9492 308.91
रोही 433.1251 1128.08
पारोही 108.4642 267
किशोरपुर 171.1854 430.89
दयानतपुर 395.1404 1016.62
बनवारीवास 6.2773 15.5
कुल 1239.1416 3167

(जमीन हेक्टेयर और धनराशि करोड़ रुपये में है)

जेवर एयरपोर्ट दुनिया के 100 महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट में शामिल

आपको बता दें कि जेवर में बन रहे नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले चरण को वर्ष 2020 के लिए दुनिया के 100 रणनीतिक ग्लोबल इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में शामिल किया गया है। सीजी एलए इन्फ्रास्ट्रक्चर की सूची में इसे मान्यता दी गई है। उत्तर प्रदेश सरकार ने अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में 25-27 मार्च को 13वें ग्लोबल इन्फ्रास्ट्रक्चर लीडरशिप फोरम में प्रस्तुतिकरण दिया था। जिसके लिए फोरम ने उत्तर प्रदेश सरकार को निमंत्रण भेजा था।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.