Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज शाम 6 बजे से 8 फरवरी की शाम तक दिल्ली से सटी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। वहीं, मतगणना 11 फरवरी को होने के चलते दिल्ली की सीमा से 3 किलोमीटर की परिधि में सभी तरह की शराब दुकानें, मॉडल शॅाप, भांग ठेके बंद रहेंगे।
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश जारी करते हुए कहा कि दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज से 8 फरवरी तक दिल्ली सीमा से सटी शराब की दुकानें बंद कराना सुनिश्चित करें। आज शाम 6 बजे से 8 फरवरी शाम तक और 11 फरवरी को मतदान के दिन शराब दुकानें,भांग ठेके,मॉडल शॉप आदि बंद रहेंगी। ड्राई डे होने के बाद कोई दुकान खुली पाई गई तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।