लखनऊ पुलिस ने डॉन मुख्तार अंसारी के दोनो बेटों पर रखा 25-25 हजार रुपये का इनाम

लखनऊ पुलिस ने डॉन मुख्तार अंसारी के दोनो बेटों पर रखा 25-25 हजार रुपये का इनाम

लखनऊ पुलिस ने डॉन मुख्तार अंसारी के दोनो बेटों पर रखा 25-25 हजार रुपये का इनाम

Google Image | डॉन मुख्तार अंसारी

मुख्तार अंसारी और उसके दोनों बेटों पर लखनऊ पुलिस ने भी कानून का शिकंजा कस दिया है। पंजाब की रोपड़ जेल में बंद मुख्तार अंसारी का बी वारंट तैयार कराने के साथ ही पुलिस ने उसके दोनों बेटे उमर और अब्बास पर 25-25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया है। 

पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय ने बताया कि मुख्तार का वारंट और उसके दोनों बेटों पर इनाम की कार्रवाई हजरतगंज के डालीबाग में सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण कराने के मुकदमे में की गई है।

मुख्तार और उसके बड़े बेटे अब्बास व छोटे बेटे उमर के खिलाफ हजरतगंज की डालीबाग कॉलोनी में निष्क्रांत जमीन पर कब्जा करके दो टॉवर का निर्माण कराने की एफआईआर दर्ज है। दोनों टॉवर एलडीए के दस्ते ने 27 अगस्त को ढहा दिए थे।  इस मामले में जियामऊ के लेखपाल सुरजन लाल ने मुख्तार अंसारी और उनके बेटे उमर व अब्बास के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में जालसाजी, साजिश रचने, जमीन पर अवैध कब्जा करने के आरोप में केस दर्ज कराया था। सुरजन लाल का आरोप था कि जिस जमीन पर मुख्तार के बेटों ने टॉवर बनवाए थे, वह मो. वसीम की थी। 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.