Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार की देर रात राज्य के प्रशासनिक अमले में बड़ा फेरबदल किया है। कई विभागों के प्रमुख सचिव, सचिव और विशेष सचिव समेत मंडलायुक्तों के तबादले किए गए हैं। इनमें कई आईएएस अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी दी हैं। वहीं, मौजूदा विभागों में बेहतर काम नहीं कर पा रहे अधिकारियों को गैर महत्वपूर्ण महकमों का रास्ता दिखाया गया है। राज्य की दो सीनियर महिला अफसरों को बड़ी जिम्मेदारी योगी सरकार ने दी हैं।
राज्य मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक वाणिज्य कर और मनोरंजन कर विभाग के अपर मुख्य सचिव आलोक सिन्हा को कृषि उत्पादन आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। औद्योगिक विकास विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार प्रथम को आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव मनोज कुमार सिंह को ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज विभाग में प्रमुख सचिव बनाकर भेजा गया है।
आवास एवं शहरी योजना विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार को नगर विकास विभाग का प्रमुख सचिव बनाकर भेजा गया है। पंचायतीराज विभाग की प्रमुख सचिव अनीता सिंह को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। प्रतीक्षारत आईएएस कल्पना अवस्थी को खेलकूद और ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग में प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है।
कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद को स्थनांतरित करके चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में इसी पद पर भेजा गया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव देवेश चतुर्वेदी को कृषि एवं कृषि शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है।
खेलकूद विभाग के प्रमुख सचिव मोहम्मद इफ्तखारुद्दीन को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। राज्यपाल के विशेष सचिव डा. अशोक चंद को इसी पद पर महिला एवं बाल कल्याण विभाग में भेजा गया है। प्रतीक्षारत आईएएस मोनिका एस गर्ग को उच्च शिक्षा विभाग में बतौर प्रमुख सचिव महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।
पंचायतीराज विभाग के सचिव वीरेंद्र सिंह को मुरादाबाद मंडल का कमिश्नर बनाकर भेजा गया है। वित्त विभाग के सचिव भुवनेश कुमार को दुग्ध विकास विभाग में प्रमुख सचिव बनाया गया है। भुवनेश कुमार हाल ही में पदोन्नत किए गए थे। दुग्ध विकास विभाग के सचिव बाबू लाल मीणा को उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। बाबू लाल मीणा का भी पिछले दिनों प्रमोशन हुआ था।
उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के प्रमुख सचिव सुधीर गर्ग को स्थानांतरित करके वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। उत्तर प्रदेश राज्य कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट अथॉरिटी के प्रबंध निदेशक जगदीश प्रसाद का तबादला राज्य सूचना आयोग में बतौर सचिव कर दिया गया है।
राज्य सूचना आयोग के सचिव शिव प्रसाद प्रथम को स्थानांतरित करके उत्तर प्रदेश राज्य कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट अथॉरिटी में प्रबंध निदेशक बनाया गया है।