सनसीखेज खुलासा: शादी का दबाव बनाने पर शादीशुदा प्रेमी ने की थी प्रेमिका की हत्या, गिरफ्तार

सनसीखेज खुलासा: शादी का दबाव बनाने पर शादीशुदा प्रेमी ने की थी प्रेमिका की हत्या, गिरफ्तार

सनसीखेज खुलासा: शादी का दबाव बनाने पर शादीशुदा प्रेमी ने की थी प्रेमिका की हत्या, गिरफ्तार

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

गाजियााद के गढ़ी कटैया गांव के एक रास्ते पर पांच दिन पूर्व मिले युवती के शव के मामले में पुलिस ने उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। शादी का दबाव बनाने पर प्रेमी ने युवती की हत्या ईट से सिर कुचल कर की थी। आरोपित के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त ईट, बाइक और खून से सने कपड़े बरामद किए हैं। वहीं मृतका का शव उसके स्वजनों के सुपुर्द कर दिया है। 

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह भड़ाना ने बताया कि मृतका के पिता की शिकायत पर शुक्रवार सुबह सात बजे शाहिद को लालबाग कॉलोनी स्थित पुलिया से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ में उसने बताया वह शादीशुदा है। उसके तीन बच्चे भी हैं। तीन वर्ष पूर्व उसके शबनम से प्रेम संबंध स्थापित हो गए थे। कुछ समय से वह शादी के लिए दबाव बना रही थी। 10 अगस्त को दोनों मोटरसाइकिल पर डीएलएफ अंकुर विहार की ओर से घूमते हुए आ रहे थे। गढ़ी कटैया गांव के पास आकर वह शादी करने का दबाव बनाते हुए झगड़ा करने लगी। इस दौरान उसने गिरेबान पकड़कर शादी न करने पर पुलिस से शिकायत करने की बात कही। जिस पर उसने वहां पड़ी ईट से सिर कुचल कर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद वह मौके से फरार हो गया। 

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपित को जेल भेज दिया गया है। बता दें कि सोमवार दोपहर करीब एक बजे राहगीरों ने गढ़ी कटैया गांव के एक रास्ते पर युवती का शव देखकर पुलिस को सूचना दी थी। प्रारंभिक जांच में युवती की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया था। लेकिन काफी देर प्रयास करने के बावजूद मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। शिनाख्त न होने पर पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमॉर्टम को भेज दिया था। ऐसे हुई शिनाख्त: बृहस्पतिवार दोपहर करीब दो बजे अल्वी नगर कॉलोनी निवासी खलील अहमद अपनी बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराने लोनी कोतवाली पहुंचे।

उन्होंने पुलिस को बताया कि 10 अगस्त को सुबह करीब 11 बजे उनकी बेटी कुछ देर में आने को कहकर घर से गई थी। लेकिन लौटकर नहीं आई। फिर परिवार के सदस्य उसकी तलाश की। इसके बाद पुलिस ने उन्हें मृतका का फोटो दिखाया। जिस पर खलील ने मृतका की शिनाख्त अपनी बेटी शबनम (18) के रूप में की। उन्होंने कॉलोनी निवासी शाहिद पर हत्या की आशंका जताई है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.