मायावती ने यूपी सरकार पर बोला करारा हमला, सपा और कांग्रेस की राह पर चलीं बसपा सुप्रीमो

मायावती ने यूपी सरकार पर बोला करारा हमला, सपा और कांग्रेस की राह पर चलीं बसपा सुप्रीमो

मायावती ने यूपी सरकार पर बोला करारा हमला, सपा और कांग्रेस की राह पर चलीं बसपा सुप्रीमो

Google Image | मायावती

LUCKNOW : बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश सरकार पर जोरदार हमला किया है। उन्होंने पूर्व की समाजवादी पार्टी सरकार की तरह इस सरकार में भी ब्राह्मणों, मुसलमानों और दलितों का उत्पीड़न किया जा रहा है। मायावती ने यह आरोप लगाते हुये इस पर दुख जताया है।

बसपा मुखिया ने अपने एक ट्वीट में कहा, ''सपा सरकार में जैसे ब्राह्मणों व दलितों का चुन-चुन कर उत्पीड़न किया गया था तो अब वैसे ही वर्तमान भाजपा सरकार में भी इनके साथ-साथ मुसलमानों का भी काफी उत्पीड़न किया जा रहा है। इनको जबरन् गलत मामलों में फँसाया जा रहा है, जो अति दुःखद है।''

मायावती ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा, ''साथ ही, जिस प्रकार से सपा सरकार में दलितों के मसीहा बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर व इनके महान सन्तों व गुरुओं की मूर्ति तोड़ी गई तथा उनके नाम पर रखे गये जिलों व संस्थानों आदि के नाम भी काफी बदल दिये गये।''

उन्होंने अपने तीसरे ट्वीट में कहा, ''ठीक उसी प्रकार से अब वर्तमान भाजपा सरकार भी चल रही है। अब तो उनके मसीहा बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की भी मूर्ति तोड़ी जा रही है, जिसकी पहले वाराणसी की व अब जौनपुर की घटना अति-निन्दनीय। सरकार इस मामले में उचित कदम उठाये। बीएसपी की यह माँग है।''

आपको बता दें कि पिछले करीब दो महीनों से समाजवादी पार्टी और कांग्रेस उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणों के उत्पीड़न का मुद्दा उठा रहे हैं। समाजवादी पार्टी के सीनियर लीडर और अखिलेश यादव के साथ मंत्री रहे अभिषेक मिश्रा तो इस मुद्दे को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश का भ्रमण कर रहे हैं। उन्होंने ब्राह्मण समाज को जागृत करने और एकजुट करने की बात कही है। साथ ही समाजवादी पार्टी ने लखनऊ में भगवान परशुराम की सबसे ऊंची मूर्ति स्थापित करने का ऐलान किया है। दूसरी ओर ब्राह्मण उत्पीड़न का मुद्दा कांग्रेस भी जोरशोर से उठा रही है। तीन दिन पहले कांग्रेस ने अपने प्रवक्ता आचार्य प्रमोद कृष्णम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल शामली भेजा था। जिसे गाजियाबाद पुलिस ने रोक लिया था। 

कांग्रेस ने यह प्रतिनिधिमंडल शामली से पलायन कर रहे ब्राह्मण परिवारों की सुध लेने के लिए भेजा था। कुल मिलाकर राज्य सरकार को ब्राह्मण, दलित और मुसलमानों के उत्पीड़न के नाम पर विपक्षी दल घेर रहे हैं। जानकारों का कहना है कि जैसे-जैसे राज्य में विधानसभा चुनाव नजदीक आता जाएगा, उसके साथ ही अपराध, कानून व्यवस्था, ब्राह्मण, दलित और मुस्लिम उत्पीड़न से जुड़े मुद्दे जोर-शोर से उठाए जाएंगे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.