GREATER NOIDA : गांव में कूड़ा घर बनाने के विरोध में प्राधिकरण को ज्ञापन सौंपा

GREATER NOIDA : गांव में कूड़ा घर बनाने के विरोध में प्राधिकरण को ज्ञापन सौंपा

GREATER NOIDA : गांव में कूड़ा घर बनाने के विरोध में प्राधिकरण को ज्ञापन सौंपा

Tricity Today | गांव में कूड़ा घर बनाने के विरोध में प्राधिकरण को ज्ञापन सौंपा

अमरपुर गांव में कूड़ा घर बनाने के विरोध में ग्रामीणों एवं करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ को संबोधित एक पत्र ओएसडी शिव प्रताप शुक्ला को सौंपकर विरोध जताया है।

करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि अमरपुर में प्राधिकरण की जमीन पर नगर पंचायत दनकौर के द्वारा कूड़ा घर बनाया जा रहा है। जिसके विरोध में अमरपुर राजपूत एवं क्षेत्र के अन्य ग्रामीण कूड़ा स्थल पर पिछले कई दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। कूड़ा घर के विरोध में ग्रामीण एवं करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने  प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण को संबोधित पत्र सौंपकर मांग की है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की जमीन पर कूड़ा घर नहीं बनाया जाए। चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि नगर पंचायत दनकौर अपने क्षेत्र की जमीन में कूड़ा घर बनाए।

ग्राम प्रधान रविंद्र नागर ने कहा कि कूड़ा घर बनने से गांव एवं आस पड़ोस के गांव की प्रदूषण के कारण हालत खराब हो जाएगी। कूड़ा घर बनने के बाद यहां से लोगों का निकलना भी दुश्वार हो जाएगा। इस मौक़े पर लीले सिंह नागर, मनीष कसाना, चेतन नागर, शरदा प्रधान, ओमवीर बीडीसी, सतवीर नागर आदि लोग उपस्थित रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.