नवाब सिंह नागर का बड़ा बयान, बोले- संसद से पारित कृषि विधेयकों से किसानों की दशा सुधरेगी

नवाब सिंह नागर का बड़ा बयान, बोले- संसद से पारित कृषि विधेयकों से किसानों की दशा सुधरेगी

नवाब सिंह नागर का बड़ा बयान, बोले- संसद से पारित कृषि विधेयकों से किसानों की दशा सुधरेगी

Google Image | Nawab Singh Nagar

उत्तर प्रदेश के गन्ना किसान संस्थान के अध्यक्ष (दर्जा प्राप्त मंत्री) नवाब सिंह नागर ने कहा कि संसद में पारित कृषि विधेयक किसानों की बेहतरी और भलाई के लिए है। इससे जहां किसानों की दशा और दिशा सुधरेगी, वहीं उनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। नागर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार देश और जनहित में फैसले ले रहे हैं, जिनके दूरगामी परिणाम होंगे। कृषि विधेयक में किसानों के ऊपर पूर्व में लगी माल बेचने की सीमा को खत्म किया गया है। अब किसान पूरे देश में कहीं भी अपनी फसल को अपने दाम पर बेच सकेंगे।

उन्होंने कहा कि इसके लागू होने के बाद किसानों को अपनी फसल का बेहतर मूल्य मिल सकेगा और उनकी आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी। नागर ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष मोदी सरकार की उपलब्धियों से बौखलाया हुआ है और अपने अस्तित्व को बचाने की लड़ाई लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि संसद से हाल में पारित दो कृषि विधेयकों का अध्ययन किए बिना विपक्ष इसके बारे में झूठा और भ्रामक प्रचार करने में जुटा हुआ है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.