गाजियाबाद: गंग नहर में डूबे युवकों की तलाश में जुटी एनडीआरएफ की टीम

गाजियाबाद: गंग नहर में डूबे युवकों की तलाश में जुटी एनडीआरएफ की टीम

गाजियाबाद: गंग नहर में डूबे युवकों की तलाश में जुटी एनडीआरएफ की टीम

Tricity Today | गंग नहर में डूबे युवकों की तलाश में जुटी एनडीआरएफ की टीम

बरेली से गाजियाबाद आ रहे कार सवार चार युवक मसूरी के पास हादसे का शिकार हो गए। इन लोगों की कार मसूरी गंग नहर में गिर गई। तीन युवक लापता हैं। पुलिस ने एक युवक को बचाने में कामयाबी हासिल कर ली है। गाजियाबाद पुलिस ने गंग नहर में गिरे युवकों की तलाश करने के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया है। गोताखोर अभियान चलाकर युवकों की तलाश कर रहे हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक युवक को बाहर निकाल लिया गया है। तीन अभी भी लापता हैं। बचाया गया युवक रक्षा मंत्रालय के डीआरडीओ में काम करता है। युवक बरेली से गाजियाबाद आ रहे थे। पुलिस ने बताया कि मसूरी नहर की पटरी से कार शुक्रवार की देर रात नियंत्रण खोकर नहर में गिर गई। शनिवार की सुबह कार को नहर से बाहर निकाला गया है। अभी कार में सवार तीन युवकों की तलाश की जा रही है। बचाया गया युवक डीआरडीओ में ठेकेदार है। बाकी तीन लोग उसके दोस्त हैं। पुलिस ने बताया कि एक युवक गाजियाबाद में रहता था, लेकिन वह लॉकडाउन में घर चला गया था।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.