Tricity Today | न्यू हॉलैंड कंपनी ने यमुना प्राधिकरण और रबूपुरा नगर पंचायत को दो ट्रैक्टर दिए, विधायक और सीईओ को सौंपी चाबियां
यमुना प्राधिकरण और नगर पंचायत रबूपुरा को न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर कंपनी ने क्षेत्र में सैनिटाइजेशन और फागिंग के लिए दो ट्रैक्टर और सैनिटाइजेशन मशीन उपलब्ध करवाई हैं। जेवर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक धीरेंद्र सिंह की पहल पर कंपनी ने यमुना प्राधिकरण के अधिसूचित गांवों के लिए यह पहल की है। कंपनी ने यह ट्रैक्टर नगर पंचायत को कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के तहत दिया है।
इस अवसर पर यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ.अरुण वीर सिंह और विधायक धीरेन्द्र सिंह ने ग्रेटर नोएडा स्थित न्यू हॉलैंड कंपनी में जाकर ट्रैक्टरों की चाबियां ली हैं। उपस्थित अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। विधायक जेवर ने न्यू हॉलैंड कंपनी के अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि कंपनी की इस पहल से देहात क्षेत्र के दर्जनों ग्रामों में अब आसानी से सैनिटाइजेशन और मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए सुचारू छिड़काव हो सकेगा। आगे भी न्यू हॉलैंड कंपनी ग्रामीण क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अपने सीएसआर फंड का उपयोग करेगी। ऐसी आशा है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने भी न्यू हॉलैंड कंपनी को धन्यवाद कहा।
सोमवार के इस कार्यक्रम में यमुना प्राधिकरण के जनरल मैनेजर केके सिंह और हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट से आनंद मोहन सिंह भी उपस्थित रहे। नगर पंचायत रबूपुरा की तरफ से अधिशासी अधिकारी रोबिन सिंह और न्यू हॉलैंड कंपनी से आदित्य घिल्डियाल, कविता शाह, विकास किकान, सुरजीत सिंह और नरेन्द्र मित्तल आदि मौजूद रहे।