ग्रेटर नोएडा के क्वारंटाइन सेंटर से गायब युवक के मामले में नया मोड़ आया

ग्रेटर नोएडा के क्वारंटाइन सेंटर से गायब युवक के मामले में नया मोड़ आया

ग्रेटर नोएडा के क्वारंटाइन सेंटर से गायब युवक के मामले में नया मोड़ आया

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

23 अप्रैल को ग्रेटर नोएडा के गलगोटिया विश्वविद्यालय के क्वारंटीन सेंटर से हायर सेंटर जाते समय झारखंड का एक युवक गायब हो गया था। आज तक उसका कोई पता नहीं लगा है। इस संबंध में सेंटर के इंचार्ज डॉ अनिल गुप्ता की ओर से दनकौर कोतवाली में 20 मई को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। 22 मई को जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश जारी किए थे। मजिस्ट्रेट जांच और दनकौर पुलिस द्वारा की गई जांच में यह खुलासा हुआ है कि गायब कोरोना संदिग्ध रंजित टुडे सेंटर की एंबुलेंस से ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल में पहुंचा।

वहां से उसे जिला अस्पताल सेक्टर 30 के लिए रेफर किया गया था। अस्पताल से वह अचानक गायब हो गया था। आज तक न उसकी जांच आई है और न ही गायब का कोई पता चल पाया है। इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच सीडीओ गौतम बुध नगर कर रहे हैं। दनकौर पुलिस ने बताया कि जांच में यह खुलासा होने पर कि युवक के लापता होने की घटना जिला अस्पताल में हुई थी। इसके बाद अब इस मामले की जांच नोएडा के सेक्टर 20 कोतवाली पुलिस को स्थानांतरित कर दी गई है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.