एनजीटी ने नोएडा गोल्फ कोर्स और एडवांट पार्क पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया, पर्यावरण को पहुंचा रहे नुकसान

एनजीटी ने नोएडा गोल्फ कोर्स और एडवांट पार्क पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया, पर्यावरण को पहुंचा रहे नुकसान

एनजीटी ने नोएडा गोल्फ कोर्स और एडवांट पार्क पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया, पर्यावरण को पहुंचा रहे नुकसान

Tricity Today | नोएडा गोल्फ कोर्स

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने (राष्ट्रीय हरित अधिकरण) ने अवैध रूप से भूजल दोहन करने पर नोएडा गोल्फ कोर्स और एडवांट नेविस बिजनस पार्क पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। हालांकि, यह अंतरिम जुर्माना है। अभी वास्तविक क्षति का आंकलन नहीं किया गया है। ट्रिब्यूनल ने कहा है कि भूजल के गिरते स्तर के चलते पर्यावरण को अपूरणीय क्षति होने का जोखिम है। जिसका परिणाम पेयजल के कमी के रूप में सामने आएगा।

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस मामले की सुनवाई की और नोएडा गोल्फ कोर्स व एडवांट नेविस बिजनेस पार्क पर 25 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। कोर्ट का कहना है कि डिस्ट्रिक्ट अथॉरिटी की ओर से जुर्माने की राशि तय करके नहीं भेजी गई है। लिहाजा यह जुर्माना अंतरिम रूप से आरोपित किया जा रहा है। दोनों एस्टेब्लिशमेंट को जुर्माने की यह राशि 1 महीने में जमा करनी होगी। अगर जुर्माना राशि जमा नहीं की गई तो दोनों संस्थानों का संचालन नहीं हो पाएगा।

नोएडा गोल्फ कोर्स और एडवांट पार्क पर अवैध रूप से जल दोहन करने के आरोप में एनवायरमेंट एक्टिविस्ट विक्रांत तोगड़ ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में याचिका दायर की थी। जिस पर करीब 1 वर्ष से सुनवाई चल रही थी। अब इस मामले में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने अंतरिम फैसला सुनाया है। इस प्रकरण को लेकर अंतिम रूप से जुर्माना राशि निर्धारित करेगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.