Google Image | 110 new Covid-19 cases reported in city today
देशभर में 1 अक्टूबर से अनलॉक-5 लागू किया गया है। जिसके तहत व्यापक स्तर पर औद्योगिक, वाणिज्यिक, सामाजिक और शैक्षणिक गतिविधियों को मंजूरी दी गई है। जिसके चलते जनजीवन पूरी तरह से सामान्य हो गया है। अब इसका असर भी दिखने लगा है। पिछले एक पखवाड़े के दौरान गौतमबुद्ध नगर में कोरोनावायरस के मामले तेजी के साथ बढ़े हैं। रविवार को नोएडा में एक और मरीज की मौत हो गई है। जिसके बाद जिले में अब तक मरने वाले लोगों की संख्या 65 हो चुकी है। दूसरी ओर इस महीने के 18 दिनों में 12 लोगों की मौत इस महामारी के कारण हुई है।
गौतमबुद्ध नगर के जिला सर्विलांस अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान नोएडा, ग्रेटर नोएडा और जिले के बाकी हिस्सों में 110 नए मरीज रिपोर्ट किए गए हैं। हालांकि, इस दौरान कोविड-19 अस्पतालों से 264 लोग स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट गए हैं। अब जिले के अस्पतालों में 1229 लोगों का इलाज किया जा रहा है। अब तक 14,619 लोगों का सफलतापूर्वक उपचार किया जा चुका है। जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि रविवार को नोएडा के एक मरीज की मौत भी हुई है। जिसके कारण जिले में अब तक महामारी के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 65 हो गई है।