अब आपके गांव में भी होगी ड्रोन से निगरानी, जमावड़ा दिखा तो...

अब आपके गांव में भी होगी ड्रोन से निगरानी, जमावड़ा दिखा तो...

अब आपके गांव में भी होगी ड्रोन से निगरानी, जमावड़ा दिखा तो...

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

लॉक डाउन का सख्ती से पालन करने को लेकर पुलिस प्रशासन बेहद सख्त मोड में आ गया है। अब बाजारों में बेवजह घूमने वालों पर ही नहीं बल्कि गली-मोहल्ले और कॉलोनियों में एकत्रित होकर बैठने वालों की भी खैर नहीं होगी। ऐसे लोगों पर पुलिस ड्रोन से निगरानी रख कार्रवाई करेगी। 

कोतवाली प्रभारी विनीत कुमार ने बताया किए अब तक पुलिस कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र में बेवजह घूमने वालों के साथ सख्ती से पेश आ रही थी। उनकी गिरफ्तारी तथा वाहनों के चालान व जब्ती की कार्रवाई की जा रही थी। इन कार्रवाई के साथ ही पुलिस अब गली-मोहल्लों और कॉलोनियों में बेवजह जमावड़ा लगाकर बैठने वालों के साथ भी सख्ती से पेश आएगी। 

इसके लिए रबूपुरा पुलिस ने कस्बा के रिहायशी इलाकों में शनिवार से ड्रोन कैमरों की मदद से निगरानी रखनी शुरू कर दी है। पुलिस ड्रोन कैमरों की मदद से वीडियो रिकॉर्डिंग करा रही है। ताकि एक स्थान पर लोगों का जमावड़ा नजर आने पर उनकी वीडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से पहचान कर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की जा सके।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.