योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में तैनात एनएसजी कमांडो बुलन्दशहर में गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में तैनात एनएसजी कमांडो बुलन्दशहर में गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में तैनात एनएसजी कमांडो बुलन्दशहर में गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

Tricity Today | योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में तैनात एनएसजी कमांडो बुलन्दशहर में गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में तैनात नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स (एनएसजी) कमांडो को शुक्रवार की रात बुलंदशहर सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कमांडो पर पहले मास्क नहीं लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने का आरोप लगाया गया था। अब बुलंदशहर सिटी कोतवाली की एसएचओ का कहना है कि युवक ने शराब पी रखी थी। उसे आबकारी अधिनियम की धारा 34 के तहत गिरफ्तार किया गया और कोतवाली से जमानत देकर रात ही छोड़ दिया गया था।

शुक्रवार की रात बुलेट बाइक पर सवार युवक रोहित तेवतिया को बुलंदशहर नगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोप था कि वह रात 9 बजे के बाद बिना मास्क लगाए घूम रहा था। पुलिस के रोकने पर उसने अभद्रता की। कमांडो ने आरोपों को गलत बताया। बाद में पता लगा कि रोहित तेवतिया नेशनल सिक्योरिटी गार्ड समय कमांडो है और वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में तैनात है।

बुलंदशहर में एनएसजी कमांडो को गिरफ्तार करने से पहले की 75 सेकेंड की वीडियो सोशल मीडिया पर आई है। कमांडो के मुंह पर मास्क है। वह बार-बार बोल रहा, मैं स्टाफ से हूं। फिर भी कोई पुलिसकर्मी सुनने को तैयार नहीं है। कमांडो को गिरफ्तार करने के मामले में बुलंदशहर नगर कोतवाली प्रभारी अरुणा रॉय ने कहा, उस युवक के पास कोई आईकार्ड नहीं था। न ही उसने मुझे बताया कि वह एनएसजी कमांडो है। उसने शराब पी हुई थी। दफा-34 के तहत कार्रवाई करके उसे रात ही जमानत पर छोड़ दिया गया था।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.