Google Image | प्रतीकात्मक फोटो
कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की लगातार संख्या बढऩे के चलते जिले में अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का अब तक संख्या 11,461 तक पहुंच गया है।
कोरोना को मात देकर स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही हैं। बुधवार को जिले में 197 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। कोविड अस्पताल और होम आइसोलेशन से स्वस्थ्य होने के बाद 123 मरीजों को डिस्चार्ज किया गए है। जिले में अब तक 9527 मरीजों को कोविड अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है। जिले में अब मौत का आंकड़ा 74 तक पहुंच गया है। स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी 8865 तक पहुंच गई है।
सीएमओ डॉ.एनके गुप्ता ने बताया कि बुधवार तक 539 मरीजों के स्वस्थ्य हुए है। कोरोना संक्रमित मरीजों की बुधवार तक आंकड़ा 11,461 तक पहुंच जाने के बाद अब तक स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी 9527 तक पहुंच गया है। इन्हें डिस्चार्ज किया जा चुका हैं। वर्तमान में कोरोना के पॉजिटिव केस 1931 है। इनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा हैं।
वहीं, जिलाधिकारी डॉ. अजय शंकर पांडेय ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमितों की टेस्टिंग बढ़ाई जाए। ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण पर काबू पाया जा सके। लैब से रिपोर्ट जल्द देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में देरी होने पर कार्रवाई की जाएगी। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं हैं।