ग्रेटर नोएडा: इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य पर लगे आपत्तिजनक आरोप, सरकार से शिकायत

ग्रेटर नोएडा: इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य पर लगे आपत्तिजनक आरोप, सरकार से शिकायत

ग्रेटर नोएडा: इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य पर लगे आपत्तिजनक आरोप, सरकार से शिकायत

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

दनकौर क्षेत्र के चीती गांव में स्थित एक इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य पर गंभीर आरोप लगाते हुए राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के जिलाध्यक्ष ने डीएम से लिखित शिकायत की है। आरोप है कि कॉलेज में दाखिला के नाम पर शासन द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक रुपये अवैध रूप से वसूले जा रहे हैं। 

शिकायत करने वाले जिलाध्यक्ष एसपी सिंह कर्दम ने डीएम को पत्र लिखकर आरोप लगाया गया है कि कॉलेज की प्रधानाचार्य द्वारा गलत प्रमाणपत्र निर्गत करके वेतन लिया जा रहा है। इसके अलावा कॉलेज में दाखिला लेने वाले छात्रों से 3 से 5 हजार रुपये अवैध रूप से वसूले जा रहे हैं। साथ ही प्रभारी प्रधानाचार्य नियमित रूप से कॉलेज नही जाती मगर उपस्थिति पंजिका पर अवैध रूप से हस्ताक्षर कर दिए जाते हैं। 

आरोप है कि गांव में अभिभावक शिक्षक संघ की बैठक नहीं कराई गई, मगर इसके एवज में अभिभावकों से मनमाने तरीके से धनराशि वसूली गई है। उनका कहना है कि प्रधानाचार्य द्वारा किये गए कृत्य की जांच होनी चाहिए। ताकि कोरोनाकाल में अभिभावकों पर अधिक आर्थिक बोझ न पड़ सके।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.