यमुना एक्सप्रेस वे पर पुलिस को देखकर ड्राइवर मीट से भरा ट्रक छोड़कर फरार

यमुना एक्सप्रेस वे पर पुलिस को देखकर ड्राइवर मीट से भरा ट्रक छोड़कर फरार

यमुना एक्सप्रेस वे पर पुलिस को देखकर ड्राइवर मीट से भरा ट्रक छोड़कर फरार

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

मथुरा की तरफ से ग्रेटर नोएडा की ओर आ रहा था ट्रकgangaपुलिस ने रुकवाया तो ड्राइवर ट्रक से कूद कर भाग गयाgangaट्रक में 25 टन मीट भरा मिला, पुलिस ने गड्ढे में दबाया

यमुना एक्सप्रेस वे पर सोमवार की रात एक ड्राइवर पुलिस को देख मीट से भरा ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो देखा उसमें ढाई सौ क्विंटल मीट भरी हुई थी। पुलिस ने मीट जमीन में गड्ढा खोदकर दबा दिया है। ट्रक को सील कर दिया है। पुलिस ने ट्रक के नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है। मामले में पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
 
दनकौर कोतवाली पुलिस के मुताबिक सोमवार की रात पुलिस की टीम एक्सप्रेस वे पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान मथुरा की तरफ से एक ट्रक ग्रेटर नोएडा की ओर तेज गति से जा रहा था। पुलिस को शक हुआ तो ड्राइवर को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर ड्राइवर ने ट्रक को साइड में रोका और कूदकर भाग गया। पुलिस ने देखा कि ट्रक में मीट भरी हुई थी। 

दनकौर कोतवाली के प्रभारी अनिल कुमार पांडेय ने बताया बरामद मीट को जमीन में गड्ढा खुदवा कर दबा दिया गया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर नंबर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। आरोपी ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुटी है। ट्रक के मालिक का पता लगा लिया गया है। उसके खिलाफ बी एफआईआर दर्ज की गई है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.