Google Image | प्रतीकात्मक फोटो
गाजियाबाद पुलिस ने गुरुवार को एक पटाखे तस्कर को गिरफ्तार किया है। जो एक कॉल पर नोएडा और गाजियाबाद में पटाखों की सप्लाई करता था। पुलिस ने इस आरोपी के कब्जे से 12 लाख रुपए के पटाखे बरामद किए हैं। पुलिस आरोपी से उसके गिरोह के बारे में पूछताछ कर रही है।
गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने शहर में पटाखे की रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण अभियान चलाया है। अभियान के तहत गाजियाबाद के अलग-अलग बाजारों में पुलिस और प्रशासन के करीब 40 लोग ग्राहक बनकर मार्केट में मौजूद हैं। जो पटाखे बेचने वालों पर निगरानी रखे हुए हैं।
सिहानी गेट थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि गुरुवार को सूचना के आधार पर उनकी टीम सिहानी मार्केट में तैनात हो गई। गुरुवार को पुलिस और प्रशासन की टीम ने मार्केट में पटाखों की भारी मात्रा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। यह आरोपी नोएडा और गाजियाबाद में एक कॉल पर पटाखे का ऑर्डर लेकर घर तक सप्लाई करता था। पुलिस ने छापेमारी के दौरान आरोपी के कब्जे से 12 लाख रुपए के पटाखे बरामद किए हैं।