पद्म विभूषण से सम्मानित पंडित जसराज का अमेरिका में निधन

पद्म विभूषण से सम्मानित पंडित जसराज का अमेरिका में निधन

पद्म विभूषण से सम्मानित पंडित जसराज का अमेरिका में निधन

Google Image | पंडित जसराज

जाने-माने शास्त्रीय गायक और पद्म विभूषण से सम्मानित पंडित जसराज का सोमवार (17 अगस्त) को अमेरिका के न्यूजर्सी में निधन हो गया। उनकी बेटी दुर्गा जसराज ने यह जानकारी दी। पंडित जसराज 90 साल के थे। पंडित जसराज की भावनात्मक और मधुर आवाज सभी चार और आधे सुरों पर चलती है। इससे संगीत एक तीव्र भावनात्मक अभिव्यक्ति बन जाता है।

मई 2018 में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) में आए पंडित जसराज ने गायक के रूप में अपने प्रारंभिक दिनों को याद करते हुए उन्होंने कहा था कि जब मैं युवा था, भगवान श्रीकृष्ण एक रात मेरे सपने में आए। उन्होंने मुझे बताया कि जो तुम दिल से गाते हो, वह सीधे मेरे दिल को छूता है। यही वह समय था, जब मैंने गाना शुरू किया था। उस रात के बाद से भगवान श्रीकृष्ण का प्रभाव मेरे गायन और जिंदगी पर हमेशा पड़ा।
 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.