Google Image | प्रतीकात्मक फोटो
गाजियाबाद की सबसे बड़े मल्टीलेवल रिहायशी क्षेत्र क्रॉसिंग रिपब्लिक में रविवार की देर रात बड़ा हादसा हुआ है। यहां की पंचशील वेलिंग्टन हाउसिंग सोसायटी में रविवार की देर रात आग लग गई। यह आग सोसायटी के टॉवर नंबर-4 की 10वीं मंजिल पर स्थित फ्लैट में लगी। सोसायटी के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी और खुद भी आग बुझाने में जुट गए। मिली जानकारी के मुताबिक सोसायटी में कुछ लोग रविवार की देर रात आतिशबाजी कर रहे थे। इसी दौरान एक रॉकेट उड़कर फ्लैट में चला गया। इससे आग लग गई।
लोगों ने बताया कि फ्लैट में तेजी से आग फ़ैल गई। आग की लपटें देखकर सोसायटी में हड़कंप मच गया। टावर नम्बर-4 के निवासी अपने-अपने घरों से बाहर आ गए। आनन-फानन में लोग आग बुझाने में जुट गए। दमकल को सूचना दी गई। सोसायटी का मेंटिनेंस स्टाफ अपने संसाधनों लेकर पहुंचा। सुरक्षाकर्मी आग बुझाने में जुट गए। थोड़ी देर बाद दमकल की गाड़ी पहुंच गई। इसके बाद आग पर काबू पा लिया गया।
पंचशील वेलिंग्टन हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले अविनाश कौशिक ने बताया कि रविवार की देर रात कुछ लोग आतिशबाजी कर रहे थे। उनका एक राकेट उड़कर 10वें फ्लोर वाले इस फ्लैट की बालकॉनी में जाकर गिरा। परिवार ने बताया कि बालकॉनी में जूते और प्लास्टिक का सामान रखा था। उस सामान ने आग पकड़ ली और फिर तेजी से आग फैल गई। फ्लैट का दरवाजा बंद था। जिससे दमकलकर्मियों को आग बुझाने में परेशानी हुई। दमकलकर्मियों ने फ्लैट का गेट तोड़कर आग पर काबू पाया है। दरवाजे बंद होने के कारण फ्लैट के भीतर आग नहीं फैली।