ग्रेटर नोएडा: पार्कों-ग्रीन बेल्ट की हालत सुधरेगी, 17 करोड़ के टेंडर जारी

ग्रेटर नोएडा: पार्कों-ग्रीन बेल्ट की हालत सुधरेगी, 17 करोड़ के टेंडर जारी

ग्रेटर नोएडा: पार्कों-ग्रीन बेल्ट की हालत सुधरेगी, 17 करोड़ के टेंडर जारी

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

पार्कों और ग्रीन बेल्ट की हालत सुधारने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कवायद शुरू कर दी है। उद्यानीकरण, निर्माण, विकास कार्य एवं आवश्यक सेवाओं के 30 टेंडर जारी कर दिए गए। 17.57 करोड़ रुपये के इन कार्यों से शहर के पार्कों व ग्रीन बेल्ट की सेहत सुधारी जाएगी। ये काम आगामी 2 माह में शुरू हो जाएंगे। लाकडाउन से अनलाक 3 समाप्त होने तक प्राधिकरण के परियोजना/ उद्यान विभाग ने उद्यानीकरण, निर्माण एवं विकास कार्यों की 213 निविदा जारी कर चुके हैं। इन पर 226.29 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

प्राधिकरण के परियोजना और उद्यान विभाग ने उद्यानीकरण, निर्माण, विकास कार्य एवं आवश्यक सेवाओं से सम्बन्धित कार्यों के लिए 30 टेंडर जारी किए हैं। इनमें सेक्टर डेल्टा-1, 2 3 एवं केपी 4 के मध्य 60 मीटर चौड़ी सड़क के सेन्ट्रल वर्ज में लगे पेड़ पौधों व लान का एक वर्ष तक अनुरक्षण कार्य व सेक्टर-16 के आवासीय व औद्योगिक क्षेत्र के मध्य 60 मीटर चौड़ी रोड पर लगे पेड़ पौधों का एक वर्ष तक अनुरक्षण कार्य शामिल है। इसके अलावा सेक्टर केपी-5 में सेन्ट्रल वर्ज में लगे पेड़-पौधों का एक वर्ष तक अनुरक्षण कार्य, ग्रीन बेल्ट का सिविल कार्य, सेक्टर जू-2 में लगे पेड़-पौधों, लान, चारदीवारी, पाथवे, हट एवं ग्रीन बेल्ट की बारबेड वायर फेन्सिंग का एक वर्ष तक अनुरक्षण कार्य शामिल है। ये काम 17.57 करोड़ रुपये के हैं। अगले 2 माह में ये कार्य शुरू हो जाएंगे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.