Tricity Today | सड़क चौड़ीकरण की समस्या को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन
राष्ट्रीय राजमार्ग 24 द्वारा किए जा रहे चौड़ीकरण के दौरान बागू, इंदरकालोनी, कृष्णानगर, भीमनगर, खैरातीनगर, न्यू कृष्णानगर, सिद्धार्थ विहार, बिहारीपुरा, महाराजा विहार, सैन विहार आदि कालोनियों के लोगों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए सड़क परिवहन राज्यमंत्री वीके सिंह को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि, एनएन-24 का चौड़ीकरण किया जा रहा है। जिसकी दक्षिणी दिशा में बागू, इंदरकालोनी, कृष्णानगर, भीमनगर, खैरातीनगर, न्यू कृष्णानगर, सिद्धार्थ विहार, बिहारीपुरा, महाराजा विहार, सैन विहार आदि कालोनियां है। जिसमें करीब पांच लाख से अधिक आबादी रहती है।
रोजाना एनएच-24 को पार कर दूसरी तरफ जाती है, मगर राजमार्ग का चौड़ीकरण के दौरान उक्त कालोनी के मुख्य रास्ते को बंद कर दिया जाएगा तथा एनएच- 24 की दक्षिणी दिशा में बनने वाले नाले की ऊंचाई भी अधिक रखी जाने से लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो सकती है। लिहाजा लोगों की परेशानी को देखते हुए सर्विस रोड के बराबर में प्रत्येक नाले की ऊंचाई, कालोनी में बने रास्ते के बराबर रखी जाए, अंडरपास का बागू से विजयनगर की तरफ निर्माण करने की मांग की। इस मौके पर नवीन चौधरी, प्रवीन, यशवीर समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।