गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद के लोग हो जाओ अलर्ट, मास्क नहीं लगाया तो खानी पड़ेगी जेल की हवा

गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद के लोग हो जाओ अलर्ट, मास्क नहीं लगाया तो खानी पड़ेगी जेल की हवा

गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद के लोग हो जाओ अलर्ट, मास्क नहीं लगाया तो खानी पड़ेगी जेल की हवा

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

नोएडा के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह की अपील के बाद भी लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं। बिना मास्क के सार्वजनिक स्थानों पर घूमने पर पुलिस अभी तक 7000 से ज्यादा लोगों पर कार्रवाई करके चालान काट चुकी है। अब भी लोग बिना मास्क के सार्वजनिक स्थानों पर घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं। कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक बार फिर सख्ती बढानी शुरू कर दी है। मास्क नहीं पहनते हुए घूमते पाए जाने पर जहां जुर्माना लगाया जाएगा, साथ ही जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है। स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन द्वारा लगातार लोगों से मास्क पहनने की अपील की जा रही है। 

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में शनिवार को मास्क नहीं लगाने वालों की ड्रोन के जरिए निगरानी की गई और चालान काटे गए। प्रशासन ने फाइन लेने के साथ ही चालान काटने वालों को मास्क भी दिए। अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन से निगरानी कर मास्क नहीं लगाने वाले 21 लोगों से 200-200 रुपए का चालान किया गया। बता दें कि हाल ही में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रशासन ने भीड़भाड़ वाली जगहों की 24 घंटे ड्रोन से निगरानी करने की बात कही थी। अदालत ने लखनऊ, गाजियाबाद, मेरठ, कानपुर, गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) और प्रयागराज जिलों में ड्रोन से निगरानी करने का आदेश दिया था। इसी के बाद से गाजियाबाद प्रशासन ड्रोन से निगरानी कर मास्क नहीं पहने वालों का चालान कर रहा है।

बावजूद लोग कोरोना को नजरअंदाज करते हुए अपने साथ दूसरे के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। लोग शहर में लगातार बिना मास्क के घूमते नजर आ रहे हैं। इसके नतीजे भी साफ दिखाई दे रहे हैं। अब कोरोना के मरीज हर दिन दोगुने मिल रहे हैं। शासन के आदेश पर कोरोना जैसी महामारी से बचाव के उद्देश्य से तमाम तरह के जिला प्रशासन इंतजाम कर रहा है। 

लोगों को सावधानी बरतने की बात भी लगातार की जा रही है। बावजूद इसके कि लोगों में जागरूकता नहीं आ रही जो लोग मास्क नहीं लगा रहे और कोरोना जैसी महामारी को बढ़ावा देने का कार्य कर रहे हैं। उनके खिलाफ अब ड्रोन कैमरे से निगरानी रख कार्रवाई तय होगी। 

लोनी नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता ने पुलिस टीम के साथ लोनी क्षेत्र में ड्रोन कैमरों से निगरानी कराई। कोरोना महामारी को लेकर लोनी में इसकी रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने और मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। शालिनी गुप्ता ने बताया कि ड्रोन कैमरों के जरिए अब निगरानी की जा रही हैं। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ शनिवार को 11 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। 

अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में नगर पालिका की टीम ने कई क्षेत्रों में कार्रवाई की। लोनी नगर पालिका अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता ने बताया कि ड्रोन कैमरों से निगरानी जारी रहेगी। नियमों का पालन नहीं करने वालों के चालान काटे जाएंगे। लोनी नगर पालिका अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता ने बताया ने बताया कि शासन के आदेश पर ड्रोन कैमरे को समस्त कस्बे में ड्रोन कैमरे से निगरानी होगी, यानी कि ड्रोन की मदद से ऐसे लोगों को चिन्हित किया जाएगा जो मास्क लगाकर नहीं चलते। इसी के मद्देनजर रखते हुए सार्वजनिक स्थानों, भीड़ भाड़ वाले बाजारों, टैक्सी स्टैंड जैसी जगह पर ड्रोन को उड़ा कर लोगों को चिन्हित करने का कार्य किया गया है और इस तरह का कार्य लगातार किया जाता रहेगा। क्योंकि ड्रोन कैमरे की निगाह से कोई शख्स नहीं बच सकता, जो कोई भी शख्स मास्क लगाकर नहीं रहेगा, उसके खिलाफ ड्रोन कैमरे से फोटो निकाल कर कार्रवाई की जाएगी। 

खासतौर पर ऐसे लोगों पर ही निगाह रखी जाएगी। जो कोरोना महामारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बिना मास्क के सड़कों पर चलते हैं। क्योंकि कोरोना जैसी महामारी से सरकार सावधानी बरतने जागरूकता लाने एहतियात बरतने की लगातार दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। जगह-जगह अनाउंसमेंट के जरिए लोगों को जागरूक करने का भी कार्य किया है। लेकिन लोगों में जागरूकता नहीं आ रही। ऐसे लोगों को ही टारगेट किया जाएगा जो लोग मास्क लगाकर नहीं चलते। जागरूक होने के बाद भी जागरूकता नहीं दिखा रहे। उन पर पहले जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी, अगर वह लोग फिर भी नहीं सुधरता है तो उन्हें जेल का रास्ता दिखाने का भी कार्य किया जा सकता है। 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.