Tricity Today | पीएम मोदी ने लॉन्च किया आत्मानिर्भर यूपी रोज़गार अभियान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश सरकार में आत्मानिर्भर यूपी रोज़गार अभियान की शुरुआत की है। जिसमें उत्तर प्रदेश के 1 करोड़ से ज्यादा नौकरी और रोजगार पाने वाले लोग जुड़ेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से प्रदेश के 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को नौकरी और रोजगार मिलेगा।
Prime Minister Narendra Modi to launch ‘Atma Nirbhar Uttar Pradesh Rojgar Abhiyan' today through video-conference in the presence of Chief Minister Yogi Adityanath. (file pics) pic.twitter.com/0aOnS6w856
— ANI UP (@ANINewsUP) June 26, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश सरकार के आत्मानिर्भर यूपी रोज़गार अभियान ’की शुरुआत की है। सरकार प्रवासी श्रमिकों की मदद करती है। उत्तर प्रदेश के 31 जिलों में 1.25 करोड़ से अधिक प्रवासी श्रमिक और मजदूर जिन्होंने कोरोनो वायरस महामारी के कारण अपनी नौकरी खो दी। उनको रोजगार दिया जायेगा।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए प्रधानमंत्री ने इस योजना को शुरू किया है। इस बीच, पीएम मोदी अब उत्तर प्रदेश राज्य के उन लोगों से बात कर रहे हैं। जिन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे कि पीएम आवास योजना, श्रमिक विशेष ट्रेन और मुद्रा योजना आदि से लाभान्वित हुए हैं।
Prime Minister Narendra Modi launches ‘Atma Nirbhar Uttar Pradesh Rojgar Abhiyan' through video-conference in the presence of Chief Minister Yogi Adityanath pic.twitter.com/21x7BrAeia
— ANI UP (@ANINewsUP) June 26, 2020
प्रत्यक्ष रोजगार प्रदान करने के अलावा, अन्य निर्भय रोजगार योजना का उद्देश्य भी स्थानीय उद्यमिता को बढ़ावा देना है। यह औद्योगिक संघों और अन्य संगठनों को भी रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।यूपी रोजगार अभियान केंद्र की योजनाओं के अलावा, अपने क्षेत्रों को प्रभावित करने के लिए आत्मानिर्भर भारत कार्यक्रम के तहत चलाया जा रहा है।