कोरोना का कहर: नोएडा में स्पा, सैलून और मॉल बन्द करवा रही है पुलिस

कोरोना का कहर: नोएडा में स्पा, सैलून और मॉल बन्द करवा रही है पुलिस

कोरोना का कहर: नोएडा में स्पा, सैलून और मॉल बन्द करवा रही है पुलिस

Tricity Today | Police is closing spa, salon and malls in Noida due to coronavirus outbreak

शुक्रवार को देश भर में कोरोनावायरस के 50 से ज्यादा मामले सामने आए हैं इसके बाद राज्य सरकारों ने सख्ती शुरू कर दी है इसी के तहत शुक्रवार की देर शाम नोएडा के सेक्टर-18 के सभी स्पा सेंटर, हेयर कटिंग सैलून और मॉल को एसीपी फर्स्ट अरुण कुमार सिंह की अगुवाई में पुलिस द्वारा बंद करवाया जा रहा है। भारी फोर्स शहर के व्यापारिक हिस्सों में जाकर गश्त कर रहा है। संचालकों को बंद करने के लिए बोला जा रहा है।

नोएडा में पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। वहीं, जानकारी मिली है कि रविवार को सेक्टर 18 के सभी प्रतिष्ठान आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर बंद रहेंगे। सेक्टर 18 के सभी स्पा, सेलून, रेस्टारेन्ट आगामी 31 मार्च तक बंद रखे जाएंगे। 24, 25, 26 और 27 मार्च को सेक्टर-18 के सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।

शुक्रवार की देर शाम सरकार की ओर से आदेश दिया गया है कि नोएडा, लखनऊ, गाजियाबाद और कानपुर शहरों में अगले दो-तीन दिन व्यापारिक प्रतिष्ठान जैसे मॉल, स्पा सेंटर, रेस्टोरेंट, होटल, क्लब, गेस्ट हाउस, रेस्ट हाउस, बंद रखे जाएंगे। इस दौरान इन चारों शहरों के प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और फायर ब्रिगेड मिलकर सैनिटाइज करेंगे। यह सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया अगले कुछ दिनों तक लगातार जारी रहेगी। जिसके तहत शहर की तमाम सड़कों, सीवर लाइनों, सार्वजनिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले इलाकों को धोया जाएगा। दवाओं का छिड़काव किया जाएगा और कोरोना वायरस को समाप्त करने के लिए सैनिटाइजेशन किया जाएगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.