ग्रेटर नोएडा: एक परिवार को रक्षाबंधन के दिन पुलिस ने लौटाई गुम हुई खुशियां, जानिए पूरा मामला

ग्रेटर नोएडा: एक परिवार को रक्षाबंधन के दिन पुलिस ने लौटाई गुम हुई खुशियां, जानिए पूरा मामला

ग्रेटर नोएडा: एक परिवार को रक्षाबंधन के दिन पुलिस ने लौटाई गुम हुई खुशियां, जानिए पूरा मामला

Noida Police | एक परिवार को रक्षाबंधन के दिन पुलिस ने लौटाई गुम हुई खुशियां

चन्द घण्टों में गायब बच्चा रक्षाबंधन के दिन पुलिस ने तलाशकर परिजनों को सौंपा gangaपरिवार की खुशियों का नहीं ठिकाना, कस्बे के लोगों ने पुलिस की प्रशंसा की

ग्रेटर नोएडा में एक परिवार को रक्षाबंधन के दिन पुलिस ने उसकी गुम हो चुकी खुशियां वापस लौटाई हैं। दरअसल, रक्षाबंधन पर अपने मायके आई बेटी का छोटा बच्चा गायब हो गया। बच्चे को पुलिस ने तलाशने में कामयाबी हासिल कर ली। रक्षाबंधन के दिन बच्चा उसके परिवार को सौंप दिया। परिवार की खुशियों का कोई ठिकाना नहीं है। परिवार ने दनकौर थाना पुलिस की मुक्त कंठ से प्रशंसा की है। पूरे कस्बे के लोग पुलिस की वाहवाही कर रहे हैं।

दनकौर कस्बे के कुम्हारन मोहल्ले से सोमवार को अचानक गायब हुए 4 साल के बच्चे को पुलिस ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तलाश लिया। जिसको बाद में पुलिस ने परिजनों को सौप दिया है। पुलिस ने बताया कि महेंद्र की बेटी सोमवार को अपने 4 वर्ष के बेटे कार्तिक के साथ राखी बांधने आई थी। जहां घर से खेलते हुए अचानक कार्तिक गायब हो गया था। उसकी परिजनों ने काफी देर तक तलाश की। लेकिन वह नहीं मिला। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने कोतवाली में जाकर मामले की शिकायत की। 

दनकौर कोतवाली पुलिस ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दनकौर बाईपास रोड से तलाशकर परिजनों को सकुशल सौप दिया है। जिसके लिए परिजनों ने पुलिस का शुक्रिया अदा किया है। इस बारे में दनकौर के एसएचओ अनिल कुमार पांडेय का कहना है कि बच्चा खेलते वक्त घर से अचानक गायब हो गया था। जो कस्बे के बाहर पुलिस को रोड पर घूमते हुआ मिल गया है। जिसको पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.