Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रविवार को जनता कर्फ्यू के दौरान सभी सार्वजनिक जगहों पर पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। सेक्टरों और गांव के मुख्य गेट पर पीसीआर खड़ी रहेंगी। इसके अलावा सुबह वॉक करने वाले लोगों पर भी पुलिस की नजर रहेगी। अगर कोई वॉक पर दिखता है तो उन्हें समझाकर वापस घर भेज दिया जाएगा।
रविवार की सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू रहेगा। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सार्वजनिक स्थान जैसे मॉल, सिनेमाघर, रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, बस अड्डे, बाजार और अस्पताल आदि बन्द रहेंगे। विशेषज्ञों का कहना है कि जहां कोरोना वायरस सक्रिय होगा, अगर वहां लोग नहीं जाएंगे तो ये वायरस 8 घंटे में खत्म हो जाएगा। इससे शहर में कोरोना का प्रभाव भी कम हो जाएगा।
अपर पुलिस आयुक्त लॉ एंड आर्डर अखिलेश कुमार ने बताया कि पुलिस जनता कर्फ्यू के दौरान सभी सार्वजनिक जगहों के अलावा सेक्टर और देहात में तैनात रहेगी। तीनों जोन के डीसीपी समेत सभी अधिकारियों को जनता कर्फ्यू के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खास दिशा-निर्देश दिए गए हैं।