ग्रेटर नोएडा वेस्ट के पावर स्टेशन में फॉल्ट के बाद बिजली गुल हुई

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के पावर स्टेशन में फॉल्ट के बाद बिजली गुल हुई

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के पावर स्टेशन में फॉल्ट के बाद बिजली गुल हुई

Tricity Today | Noida Gate

गुरुवार की रात ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अधिकांश हिस्सों में बिजली गुल हो गई। नोएडा पावर कंपनी के आरसी ग्रीन पावर सब स्टेशन में फॉल्ट होने से 160 एमवीए का एक ट्रांसफॉर्मर बंद हो गया था। जिससे दूसरे ट्रांसफॉर्मर पर दबाव पड़ा और उसमें भी फॉल्ट हो गया। इससे एकदम 150 मेगावाट बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई। ग्रेटर नोएडा वेस्ट कि ज्यादातर हाउसिंग सोसाइटीज में पावर कट लग गया।

गुरुवार की रात 9:00 बजे के बाद नोएडा पावर कंपनी के आरसी ग्रीन पावर स्टेशन पर फॉल्ट हो गया। इससे पावर स्टेशन के दो ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी आ गई। तकनीकी खराबी का असर ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के कई हिस्सों पर पड़ा। कई आवासीय इलाकों में देर रात बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई। 

ग्रेटर नोएडा वेस्ट और ग्रेटर नोएडा में 60 प्रतिशत आपूर्ति बाधित रही। हालांकि, एनपीसीएल के इंजीनियरों की टीम ने बहुत कम समय में इस तकनीकी खराबी को दुरुस्त कर दिया। एनपीसीएल का कहना है कि एक ट्रांसफॉर्मर ठीक हो गया है और आपूर्ति सामान्य हो गयी है। दूसरा ट्रांसफार्मर भी देर रात तक ठीक कर लिया जाएगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.