BREAKING: गाजियाबाद में मतदान करवा रहे पीठासीन अफसर को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में भर्ती

BREAKING: गाजियाबाद में मतदान करवा रहे पीठासीन अफसर को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में भर्ती

BREAKING: गाजियाबाद में मतदान करवा रहे पीठासीन अफसर को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में भर्ती

Google Images | MLC Voting

मेरठ-सहारनपुर शिक्षक व स्नातक विधान परिषद सीट के लिए चल रहे चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। गाजियाबाद में मतदान करवा रहे एक पीठासीन अफसर को हार्ट अटैक आ गया है। उन्हें प्रशासनिक अधिकारियों ने शहर के यशोदा अस्पताल में भर्ती करवाया है। पीठासीन अधिकारी की हालत स्थिर बताई जा रही है। दूसरी ओर मतदान को निर्बाध रूप से संचालित करने के लिए रिजर्व पार्टी से पीठासीन अधिकारी को मतदान केंद्र भेजा गया है। इस दौरान कुछ देर के लिए मतदान प्रक्रिया बाधित हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद सदर तहसील स्थित बूथ में पीठासीन अधिकारी विपिन चौधरी को हार्ट अटैक आया है। उन्हें मतदान के दौरान अचानक अटैक आने से हड़कंप मच गया। विपिन चौधरी गाजियाबाद में वाणिज्य कर विभाग में तैनात हैं। विपिन चौधरी को प्रशासनिक अफसरों ने शहर के सदर अस्पताल में भर्ती करवाया है। विपिन चौधरी वाणिज्य कर विभाग में बतौर लिपिक कार्यरत हैं। जिला प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक उनके स्थान पर दूसरे पीठासीन अधिकारी को तैनात कर दिया गया है। मतदान निर्बाध रूप से करवाया जा रहा है। विपिन चौधरी की हालत में काफी सुधार है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.