अयोध्या में प्रधानमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी

अयोध्या में प्रधानमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी

अयोध्या में प्रधानमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी

Google Image | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त यानी कल बुधवार को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का भूमि पूजन करने पहुंच रहे हैं। इसके लिए प्रधानमंत्री कार्यालय ने मंगलवार की देर रात उनका मिनट 2 मिनट प्रोग्राम जारी कर दिया है। 

नरेंद्र मोदी बुधवार की सुबह 9.35 बजे कल दिल्ली से लखनऊ रवाना होंगे। वह 10.35 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे। इसके बाद 10.40 बजे हेलिकॉप्टर से अयोध्या जाएंगे। वह 11.30 बजे अयोध्या में साकेत कॉलेज के हेलीपैड पर लैंड करेंगे। पीएम 11.40 बजे हनुमानगढ़ी में दर्शन करेंगे। वह ठीक 12 बजे रामजन्मभूमि परिसर पहुंचेंगे। नरेंद्र मोदी 10 मिनट रामलला के दर्शन करेंगे।

कार्यक्रम के मुताबिक 12.15 बजे प्रधानमंत्री परिसर में पारिजात लगाएंगे। इसके बाद 12.30 बजे भूमिपूजन कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। 12.40 बजे मंदिर की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद नरेंद्र मोदी का अयोध्या से वापसी का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। वह 2.05 बजे साकेत कॉलेज जाएंगे। वहां से 2.20 बजे लखनऊ के लिए हेलिकॉप्टर उड़ेगा। प्रधानमंत्री करीब 3:00 बजे अमौसी हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और वहां से एयरफोर्स के प्लेन से वापस दिल्ली चले जाएंगे। इस तरह बुधवार को पूरा दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का व्यस्त कार्यक्रम श्रीराम जन्मभूमि मंदिर शिलान्यास को लेकर है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.