यूपी में भर्तियों के ऐलान पर प्रियंका गांधी बोलीं- सरकार का जागना अच्छा संकेत, पर तारीख पर तारीख नहीं मिलनी चाहिए

यूपी में भर्तियों के ऐलान पर प्रियंका गांधी बोलीं- सरकार का जागना अच्छा संकेत, पर तारीख पर तारीख नहीं मिलनी चाहिए

यूपी में भर्तियों के ऐलान पर प्रियंका गांधी बोलीं- सरकार का जागना अच्छा संकेत, पर तारीख पर तारीख नहीं मिलनी चाहिए

Google Image | प्रियंका गांधी

Congress General Secretary Priynka Gandhi ने उत्तर प्रदेश के Chief Minister Yogi Adityanath की ओर से रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया को तीन महीने में आरंभ करने का निर्देश दिए जाने को अच्छा संकेत करार देते हुए शुक्रवार को कहा, इस मामले में प्रदेश को 'गड्ढा मुक्त और अपराध मुक्त' करने के वादे की तरह तारीख पर तारीख नहीं मिलनी चाहिए।

उन्होंने ट्वीट किया, ''भर्ती प्रक्रिया में चयन व तैयारी में युवा और उसके पूरे परिवार की हाड़ तोड़ मेहनत लगती है। युवाओं की महाहुंकार के बाद सरकार का जागना अच्छा संकेत है। कृपा करके भर्ती की डेडलाइन का हाल प्रदेश को "गड्ढा मुक्त" और "अपराधमुक्त" करने की तरह न हो कि तारीख पर तारीख मिलती रहे।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को वरिष्ठ अधिकारियों को सभी विभागों में रिक्त पदों में तीन महीने के अंदर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने और छह माह में नियुक्ति पत्र बांटने के निर्देश दिए।

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि लोकभवन में अधिकारियों की बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी विभागों से रिक्त पदों का विवरण मांगा, और सभी भर्ती आयोगों और बोर्ड की बैठक करने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि अब तक हुई तीन लाख भर्तियों की तरह ही पारदर्शी तरीक़े से अगले तीन महीने में भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएं और छह महीने में नियुक्ति पत्र बांटे जाएं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.