Google Image | Sudeeksha Bhati
राष्ट्रीय महिला आयोग ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश पुलिस को कहा कि वह बुलंदशहर जिले में सड़क दुर्घटना में हुई 20 वर्षीय युवती की मौत के मामले की तुरंत और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करे।
अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि सुदीक्षा भाटी के परिजनों का आरोप है कि सोमवार को औरंगाबाद में हुई घटना में बाइक पर अपने भाई के साथ जा रही भाटी को बुलेट सवार कुछ लोग परेशान कर रहे थे। इसी कारण उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने उत्तर प्रदेश पुलिस के प्रमुख एचसी अवस्थी को पत्र लिख उनसे मामले की त्वरित और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने लिखा है, ''मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुरोध है कि सीसीटीवी फुटेज खंगाली जाए और मामले की त्वरित तथा निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाए।