सलाम नमस्ते हर छात्र तक शिक्षा की पहुंच सुलभ करेगा, एनसीईआरटी के कोर्स का करेगा प्रसारण

सलाम नमस्ते हर छात्र तक शिक्षा की पहुंच सुलभ करेगा, एनसीईआरटी के कोर्स का करेगा प्रसारण

सलाम नमस्ते हर छात्र तक शिक्षा की पहुंच सुलभ करेगा, एनसीईआरटी के कोर्स का करेगा प्रसारण

IMS Noida |

इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा के सामुदायिक रेडियो सलाम नमस्ते ने शिक्षक दिवस पर अपने नए कार्यक्रम ध्वनिशाला की शुरुआत की। शनिवार को आयोजित इस ऑनलाइन कार्यक्रम में पूरे देश से 138 शिक्षकों ने हिस्सा लिया। 


कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सलाम नमस्ते की स्टेशन हेड बर्षा छबारिया ने बताया कि ध्वनिशाला कार्यक्रम एनसीईआरटी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित रेडियो श्रृंखला है। इस कार्यक्रम में कक्षा 1 से 8 तक के कक्षागत पाठ्यक्रमों को रेडियों के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। 


उन्होंने बताया कि ध्वनिशाला में पाठ्यक्रम विशेषज्ञ, स्थानीय शिक्षक एवं समुदाय के लोगों को भी जोड़ा जाएगा। ऑनलाइन शिक्षा से शिक्षक एवं छात्रों को जोड़ कर शिक्षा-शिक्षण को जारी रखा जाएगा। नीति आयोग के मेंटर ऑफ चेंज डॉ. मुनिष जिंदल, शांति ज्ञान निकेतन की प्रधानाचार्या डॉ. नैंसी जुनेजा एवं मेंटरिक्ट की डायरेक्टर स्कूल ऑफ लर्निंग डॉ. संगीत आहुजा कार्यक्रम में बतौर अतिथि मौजूद रहे।


डॉ. मुनिष जिंदल ने कहा कि बदलते समय के साथ क्रमागत उन्नति से ही विकास का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। ऑनलाइन शिक्षा, भविष्य में समग्र शिक्षा की जरूरत है। ध्वनिशाला एनसीईआरटी का सराहनीय प्रयास है। 


इससे हम सभी देशवासी जुड़ कर उन्नत भारत की परिकल्पना को साकार कर सकते हैं। डॉ. नैंसी जुनेजा ने कहा कि हम सभी शिक्षकों का दायित्व है कि किसी भी नए प्रयास को सफल बनाने के लिए पहले खुद को तैयार करें। उसके बाद ज्ञान की अविरल धारा को छात्रों तक पहुंचाते रहें। इस तरह शिक्षा निरंतर अपने उद्देश्यों को हासिल करती रहेगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.