BREAKING: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रिकॉर्ड तोड़ 87 कंटेनमेंट जोन बने, देखिए पूरी लिस्ट

BREAKING: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रिकॉर्ड तोड़ 87 कंटेनमेंट जोन बने, देखिए पूरी लिस्ट

BREAKING: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रिकॉर्ड तोड़ 87 कंटेनमेंट जोन बने, देखिए पूरी लिस्ट

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

गौतमबुद्ध नगर जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस के संक्रमण का असर साफ नजर आ रहा है। अब नोएडा, ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी, दनकौर और जेवर तक कंटेनमेंट जोन बन गए हैं। अब जिले में रिकॉर्ड तोड़ 87 कंटेनमेंट जॉन बन गए हैं। इन 87 आवासीय क्षेत्रों को गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने अग्रिम आदेशों तक सील कर रखा है। पिछले एक सप्ताह के दौरान 22 नए कंटेनमेंट जोन अस्तित्व में आए हैं। पिछले सप्ताह जिला प्रशासन ने जो लिस्ट जारी की थी, उसमें 65 कंटेनमेंट जोन शामिल थे। 

गौतमबुद्ध नगर के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ सुनील कुमार दोहरे ने मंगलवार को कंटेनमेंट जोन की नई लिस्ट जारी की है। जिसमें नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत दादरी, जेवर, दनकौर क्षेत्रों के गांवों को भी शामिल किया गया है।

दो श्रेणी के कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। श्रेणी एक के कंटेनमेंट जोन में 52 आवासीय क्षेत्र हैं। इनमें हाउसिंग सोसायटी, सेक्टर और गांव शामिल हैं। जबकि दूसरी श्रेणी के कंटेनमेंट जोन में आवासीय क्षेत्रों की संख्या 35 है। जिला सर्विलांस अधिकारी ने बताया कि नए मानकों के तहत श्रेणी एक के कंटेनमेंट जोन का दायरा अब केवल ढाई सौ मीटर रखा गया है। श्रेणी 2 के कंटेनमेंट जोन का दायरा 500 मीटर होता है। श्रेणी 2 के कंटेनमेंट जोन के दायरे के बाहर ढाई सौ मीटर का बफर जोन भी रखा जाता है।

कंटेनमेंट जोन में स्वास्थ्य विभाग की टीम में सर्वे कर रही हैं। अब उन लोगों को भी का भी कोरोनावायरस टेस्ट करवाया जा रहा है, जिनमें इनफ्लुएंजा के लक्षण पाए जाते हैं। आपको बता दें कि मंगलवार की देर रात गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने एक नया आदेश जारी किया है। जिसके जरिए नोएडा, ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हाउसिंग सोसायटी को बड़ी राहत दी गई है। इस आदेश में कहा गया है कि अगर किसी हाउसिंग सोसाइटी में कोरोनावायरस से संक्रमित एक व्यक्ति पाया जाता है तो उस पूरी सोसाइटी को सील नहीं किया जाएगा। अब केवल उस टावर को सील किया जाएगा, जिसमें संक्रमित व्यक्ति का फ्लैट है। 

हालांकि, अगर किसी हाउसिंग सोसायटी में एक से अधिक संक्रमण के मामले हैं तो वहां कंटेनमेंट जोन का दायरा 500 मीटर ही रखा जाएगा। कुल मिलाकर इस संशोधित आदेश से शहर की हाउसिंग सोसाइटीज को फायदा मिलेगा।

श्रेणी एक के कंटेनमेंट जॉन की सूची

  1. तुगलपुर गांव, ग्रेटर नोएडा
  2. छपरौली गांव, सेक्टर-168, नोएडा 
  3. दादूपुर गांव, दनकौर, ग्रेटर नोएडा 
  4. याकूबपुर गांव, सेक्टर-83, नोएडा 
  5. एनसीआर सिटी विलेज, गिरधरपुर, छपरौला, ग्रेटर नोएडा 
  6. मंगरौली गांव, जेवर 
  7. नवादा गांव, यमुना एक्सप्रेस-वे 
  8. सीआईएसएफ कैम्प, ग्रेटर नोएडा 
  9. यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी प्लॉट्स, सेक्टर-24
  10. सेक्टर-68, नोएडा
  11. सुथियाना गांव, ग्रेटर नोएडा 
  12. कालीचरण मंदिर, कासना, ग्रेटर नोएडा 
  13. गैलेक्सी नॉर्थ एवेन्यू, गौर सिटी, ग्रेटर नोएडा वेस्ट
  14. सालारपुर गांव, सेक्टर-102, नोएडा 
  15. श्रमिक कुंज, सेक्टर-110, नोएडा 
  16. पूर्वांचल रॉयल पार्क हाउसिंग सोसायटी, सेक्टर-137, नोएडा 
  17. पंचशील हाइनिश हाउसिंग सोसायटी, सेक्टर-1, ग्रेटर नोएडा 
  18. सेक्टर-46, नोएडा 
  19. सेक्टर-40, नोएडा 
  20. समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू हाउसिंग सोसायटी, ग्रेटर नोएडा 
  21. हिम सागर अपार्टमेंट, ग्रेटर नोएडा 
  22. निराला एस्टेट हाउसिंग सोसायटी, ग्रेटर नोएडा वेस्ट 
  23. ऐस सिटी हाउसिंग सोसायटी, ग्रेटर नोएडा वेस्ट 
  24. एचआईजी अपार्टमेंट, सेक्टर ओमिक्रोन-1, ग्रेटर नोएडा 
  25. सेक्टर-19, ब्लॉक-ए, नोएडा
  26. सेक्टर-58, नोएडा
  27. छलेरा गांव, गली नंबर-4 सेक्टर-44, नोएडा
  28. बरौला, सेक्टर 49, नोएडा
  29. जलवायु विहार, सेक्टर-47, नोएडा 
  30. फलेदा गांव, जेवर, ग्रेटर नोएडा 
  31. किल्ला कालौनी, जेवर
  32. छौलस गांव, दादरी
  33. झूडपुरा गांव सेक्टर 11, नोएडा 
  34. बीएलजीसी सुपर, सेक्टर 110, नोएडा
  35. हबीबपुर, ग्रेटर नोएडा
  36. फस्र्ट एवेन्यू, गौर सिटी, ग्रेटर नोएडा वेस्ट
  37. अम्रपाली प्रिंसली एस्टेट हाउसिंग सोसायटी, सेक्टर 76, नोएडा
  38. भूड़ा गांव, सेक्टर 81, नोएडा 
  39. गौर सिटी 16जी एवेन्यू, ग्रेटर नोएडा वेस्ट 
  40. धवलगिरी अपार्टमेंट, सेक्टर 11, नोएडा 
  41. सेक्टर 17, ग्रेटर नोएडा
  42. पंचशील ग्रीन दो, ग्रेटर नोएडा वेस्ट 
  43. कार्तिक कुंज, सेक्टर 44, नोएडा 
  44. कनारसी गांव, दनकौर 
  45. बिलासपुर गांव, ग्रेटर नोएडा 
  46. सेक्टर 52, ग्रेटर नोएडा 
  47. सेक्टर 105, नोएडा 
  48. यामाहा विहार, सेक्टर 49, नोएडा 
  49. सेक्टर 36, नोएडा 
  50. अजनारा होम्स, ग्रेटर नोएडा 
  51. सेक्टर 6, नोएडा 
  52. अम्रपाली सिलीकान सिटी, सेक्टर 76 नोएडा


श्रेणी दो के कंटेनमेंट जॉन की सूची

  1. सेक्टर-10, नोएडा
  2. नट मढैया गांव, ग्रेटर नोएडा 
  3. पारस टीएरा हाउसिंग सोसायटी, सेक्टर-137, नोएडा 
  4. जलवायु विहार हाउसिंग सोसायटी, सेक्टर पी-3, ग्रेटर नोएडा 
  5. ऐस गोल्फशायर हाउसिंग सोसायटी, सेक्टर-150, नोएडा 
  6. सेक्टर-19, बी ब्लॉक, नोएडा 
  7. चैड़ा रघुनाथपुर गांव, सेक्टर-22, नोएडा 
  8. सेक्टर-9, नोएडा 
  9. निठारी सेक्टर-31, नोएडा 
  10. मलकपुर गांव, ग्रेटर नोएडा 
  11. सेक्टर-30, नोएडा 
  12. सेक्टर-27, नोएडा 
  13. सेक्टर-41, नोएडा 
  14. सदरपुर गांव, खजूर कॉलोनी, सेक्टर-45, नोएडा 
  15. सेक्टर-63, नोएडा 
  16. कुलेसरा गांव, ग्रेटर नोएडा 
  17. सुरजपुर, ग्रेटर नोएडा
  18. एडब्ल्यूएचओ हाउसिंग सोसायटी, सेक्टर चाई-2, ग्रेटर नोएडा 
  19. सनशाइन हेलियोस, सेक्टर-78, नोएडा
  20. सेक्टर-15, नोएडा 
  21. गिझोड गांव, नोएडा
  22. साया हाउसिंग सोसायटी, ग्रेेेेटर नोएडा
  23. सेक्टर-8, नोएडा 
  24. नगला गांव, फेस-2, नोएडा
  25. सर्फाबाद गांव, नोएडा
  26. इवोविलेज सुपरटेक, ग्रेटर नोएडा वेस्ट
  27. बिसाहडा गांव, दादरी
  28. सेक्टर 15ए, नोएडा
  29. सुपरटेक कैपटाउन सोसाइटी, सेक्टर 74, नोएडा
  30. मामूरा गांव, सेक्टर-66, नोएडा
  31. सेक्टर-12, नोएडा 
  32. सेक्टर-5, नोएडा 
  33. गुर्जर गांव, कासना, ग्रेटर नोएडा
  34. र्साइं उपवन सोसाइटी, ग्रेटर नोएडा वेस्ट
  35. सलारपुर गांव, नोएडा

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.