IIMs CAT 2020 में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई, अब 23 सितंबर तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

IIMs CAT 2020 में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई, अब 23 सितंबर तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

IIMs CAT 2020 में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई, अब 23 सितंबर तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

Google Image | IIMs CAT 2020

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) ने CAT 2020 में रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तिथि बढ़ाकर 23 सितंबर कर दी है। पहले 16 सितंबर रजिस्ट्रेशन की आखिरी तिथि निर्धारित की गई थी। जो भी अभ्यर्थी IIMs CAT 2020 की प्रवेश परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं और अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए हैं, वो बढ़ी हुई तिथि 23 सितंबर को शाम पांच बजे तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। 

पंजीकरण के बाद अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन में सुधार का मौका दिया जाएगा। इस चरण में अभ्यर्थी अपनी पसंद के परीक्षा केंद्र, फोटोग्राफ और हस्ताक्षर में संशोधन कर सकेंगे। CAT 2020 का आयोजन इस बार IIM Indore कर रही है। रजिस्ट्रेशन 5 अगस्त से शुरू हुआ था।

अभ्यर्थी 28 अक्टूबर 2020 को शाम 5:00 बजे से CAT 2020 प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक 29 नवंबर 2020 को संपन्न होंगी। एमबीए में दाखिला लेने के इच्छुक छात्रों के लिए IIM CAT परीक्षा में शामिल होना जरूरी होता है। स्नातक में 50 प्रतिशत से उत्तीर्ण और स्नातक आखिरी साल की परीक्षा में शामिल हो रहे छात्र के CAT परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
अभ्यर्थी इंडियन इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएंगे। यहां उन्हें न्यू कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिखाई देगा। इस लिंक पर क्लिक करने के बाद कुछ जानकारियां मांगी जाएंगी। इन जानकारियों को देने के पश्चचात अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए कहा जाएगा।

चौथे चरण में आवेदन फीस जमा करने का विकल्प दिया गया है। हर साल 20 IIMs 150 से ज्यादा शहरों में कैट की परीक्षाएं आयोजित कराते हैं। इस बार की परीक्षा आईआईएम इंदौर आयोजित कर रही है। पिछली बार कैट परीक्षा आईआईएम कोझीकोड ने आयोजित किया था।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.