Noida: कैपटाउन सोसायटी के निवासियों ने बालकॉनी से खड़े होकर बजाए शंख, घंटे और थालियां Video

Noida: कैपटाउन सोसायटी के निवासियों ने बालकॉनी से खड़े होकर बजाए शंख, घंटे और थालियां Video

Noida: कैपटाउन सोसायटी के निवासियों ने बालकॉनी से खड़े होकर बजाए शंख, घंटे और थालियां Video

Tricity Today | Residents of supertech capetown housing society rang shells

नोएडा के सेक्टर-74 में सुपरटेक कैप्टाउन हाउसिंग सोसायटी में शनिवार की शाम अनोखा नजारा देखने के लिए मिला। शाम करीब 5 बजे पूरे कैपटाउन सोसायटी के निवासी अपने फ्लैट्स की बालकॉनी में आ गए। लोगों ने जमकर शंख, घंटे, तालियां और सीटियां बजाकर कोरोना वायरस के खिलाफ जंग का ऐलान किया है।

आपको बता दें कि शनिवार की सुबह इस सोसायटी में एक व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने उस व्यक्ति को उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती करवाया है। वहीं दूसरी ओर गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी बीएन सिंह ने सुपरटेक केपटाउन हाउसिंग सोसायटी को 3 दिनों के लिए सील कर दिया है। सोसाइटी से सभी लोगों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है। वाहन और कोई व्यक्ति ना बाहर निकल सकता है और ना कोई सोसाइटी में प्रवेश कर सकता है।

स्वास्थ्य विभाग की टीम सोसाइटी को सैनिटाइज कर रही है। इसी बीच शनिवार की शाम 5 बजे हाउसिंग सोसायटी के फ्लैट्स की बालकोनी में निकल आए लोगों ने थालियां, घंटियां सीटियां और शंख बजाकर कोरोना वायरस के खिलाफ जंग का ऐलान किया। करीब 10 मिनट तक लोग अपनी बालकनी में खड़े होकर सीटी बजाते रहे। शंख और घंटी बजाते रहे।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संदेश देते हुए देश के लोगों से निवेदन किया था कि 22 तारीख को जनता कर्फ्यू का आयोजन करें। उस दिन शाम के समय 7 बजे लोग अपने घरों की छतों और बालकोनी पर निकलें और शंख, घंटे, थालियां और सीटियां बजाकर देश के लिए निरंतर काम कर रहे डॉक्टरों पुलिस और दूसरे समाज सेवियों का धन्यवाद ज्ञापित करें। जहां पूरा देश रविवार की शाम यह काम करेगा, वहीं नोएडा में सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी के निवासियों ने शनिवार को ही शाम 5 बजे इसकी शुरुआत कर दी है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.