गाजियाबाद: रिटायर्ड इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी का सेवानिवृत्त अधिकारियों ने किया विरोध

गाजियाबाद: रिटायर्ड इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी का सेवानिवृत्त अधिकारियों ने किया विरोध

गाजियाबाद: रिटायर्ड इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी का सेवानिवृत्त अधिकारियों ने किया विरोध

Tricity Today | रिटायर्ड इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी का सेवानिवृत्त अधिकारियों ने किया विरोध

गाजियाबाद एसएसपी द्वारा चलाए गये ऑपरेशन निहत्था अभियान के तहत 21 अगस्त को हुई रिटायर्ड इंस्पेक्टर बाल किशन भाटी की गिरफ्तारी के मामले ने तेल पकड़ लिया है। उन्हें न्याय दिलवाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस पेंशनर्स कल्याण संस्थान के बैनर तले सेवानिवृत्त अधिकारियों ने जहां पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ मोर्चा खोल दिया वहीं गुरूवार को एसएसपी को ज्ञापन देकर इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच करवाकर दोषी पुलिसकर्मियों व साजिशकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

संस्था के अध्यक्ष एसपी शर्मा ने बताया कि रिटायर्ड इंस्पेक्टर जो अब वकालत करते हैं, उन्हें एक साजिश के तहत फंसाया गया है। उन्होंने बताया कि एसएसपी कलानिधि नैथानी ने उनकी बात को गंभीरता से सुनकर निष्पक्ष जांच करवाने का आश्वासन दिया है। धरना प्रदर्शन के दौरान प्रमोद राणा, उदयवीर सिंह सिरोही, धर्मेन्द्र सिरोही, जगदीश सिंह, एलसी शर्मा, केपी सिंह, सचिव जर्नादन अरोड़ा और अमरपाल सिंह के अलावा दर्जनों सेवानिवृत्त अधिकारी मौजूद थे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.