Noida: जिला अस्पताल में कोरोना जांच के नाम पर ऑटो चालक से 1500 रुपये लिए, देखिए सीएमएस ने क्या कहा

Noida: जिला अस्पताल में कोरोना जांच के नाम पर ऑटो चालक से 1500 रुपये लिए, देखिए सीएमएस ने क्या कहा

Noida: जिला अस्पताल में कोरोना जांच के नाम पर ऑटो चालक से 1500 रुपये लिए, देखिए सीएमएस ने क्या कहा

Google Image | जिला अस्पताल

गौतम बुद्ध नगर में रोजाना 4000 कोरोना टेस्ट किए जा रहे है। लेकिन फिर भी लोग प्राइवेट कोरोना टेस्ट करवाने में मजबूर है। विपिन कुमार पाठक नोएडा के सेक्टर 37 में रहते हैं। विपिन कुमार नोएडा और ग्रेटर नोएडा में ऑटो चलाकर अपने परिवार का गुजारा करते है। 

विपिन कुमार ने बताया कि उनके 67 वर्षीय पिता सुरेश चंद्र पाठक का पैर में तकलीफ है। उनका इलाज दिल्ली स्थित एम्स में चल रहा है। डॉक्टरों ने ऑपरेशन से पहले कोरोना जांच कराने की सलाह दी थी। इसलिए बुधवार दोपहर को विपिन कुमार अपने पिता की कोरोना जांच कराने जिला अस्पताल पहुंचते थे। 

आरोप है कि यहां अस्पताल के मुख्य द्वार के बाहर मौजूद सुरक्षा गार्डों ने उन्हें कोरोना की जांच के लिए अस्पताल के बाहर मौजूद एक व्यक्ति के पास भेज दिया गया। आरोपित ने उनसे कोरोना जांच से पहले 1500 रुपये जमा करने को कहा है। इस पर उन्होंने रुपये जमा कर दिए। फिर दो व्यक्ति अस्पताल के बाहर पहुंचे। ऑटो में उनके बैठे पिता की कोरोना जांच की गई। सैंपल लेकर आरोपितों ने आधे घंटे में रिपोर्ट देने की बात कही, लेकिन जब आधे घंटे बाद भी रिपोर्ट नहीं मिली, तो उन्होंने मामले की शिकायत प्रबंधन से की। 

आसपास मौजूद लोगों से पता चला कि अस्पताल में कोरोना की जांच निशुल्क होता है। पीड़ित ने अस्पताल के गार्डों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने जबरन रुपये वसूले हैं। विरोध करने पर आरोपित आनन-फानन में रुपये ऑटो में छोडकर फरार हो गया। उधर सीएमएस डॉ वीबी ढाका ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.