Google Image | प्रतीकात्मक फोटो
हरियाणा के मेवात में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां एक महिला सरपंच के पति को कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई तो उसने घर पर डीजे लगवा कर अपने समर्थकों के साथ जमकर डांस किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पुलिस ने इस मामले में प्रधान पति समेत 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
दरसल, एक शिकायतकर्ता नसीब ने पुलिस को बताया कि महिला सरपंच अपने पति याहया और ससुर हनी व्यक्ति इन अधिकारियों के साथ मिलकर बच्चों के फर्जी जॉब कार्ड बनाकर मनरेगा योजना के नाम पर लाखों रुपए का गबन किया था। शिकायत पुलिस उपायुक्त से लेकर एसडीएम से भी की थी। इसकी जांच पड़ताल होने पर इस मामले में महिला सरपंच तस्लीमा ने ही अपने पति याहया के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया था।
1 जून को हरियाणा की पंजाब हाई कोर्ट से सरपंच के पति को अग्रिम जमानत मिल गई। जिसकी खुशी में सरपंच के पति ने अपने घर पर डीजे लगवा कर जमकर डांस पार्टी की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने फिर से सरपंच पति 10 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।