Tricity Today | लॉकडाउन के कारण 40 प्रतिशत कम होगी स्कूल फीस, अभिभावकों में खुशी
गाजियाबाद में संस्कार पब्लिक जूनियर हाईस्कूल ने लॉकडाउन के कारण 40 फीसदी फीस कम कर दी है। जिससे अभिभावकों में खुशी की लहर है। मकनपुर विस्तार कॉलोनी इंदिरापुरम में संस्कार पब्लिक स्कूल है। स्कूल की कार्य समिति की बैठक में अभिभावकों के हित में यह निर्णय लिया गया। स्कूल की कक्षाएं विधिवत रूप से संचालित न होने तक विद्यार्थियों से सिर्फ जरूरी शुल्क वसूला जाएगा।
प्रबन्धन समिति की बैठक में संस्था के चेयरमैन प्रदीप गुप्ता, प्रधानाचार्या क्षमा अग्रवाल, सीनियर शिक्षिका भावना तथा अन्य कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे। ऐसे में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि स्कूल में जब तक कोरोना महामारी के कारण कक्षाएं विधिवत रूप से संचालित नहीं होंगी, तब तक विद्यार्थियों से कक्षा के आधार पर सिर्फ जरूरी फीस वसूली जाएगी। तब तक स्कूल समस्त विद्यार्थियों से केवल जरूरी फीस लेगा। यह कुल फीस की लगभग 30 से 40 प्रतिशत तक कम होगी। इस फैसले से सभी अभिभावकों में खुशी है।
आपको बता दें कि गाजियाबाद समेत पूरे दिल्ली-एनसीआर के अभिभावक पिछले करीब 4 महीनों से आंदोलन कर रहे हैं। अभिभावक हर रविवार को ट्विटर पर हैश टैग ट्रेंड करवाते हैं। अभिभावकों की मांग है कि ऑनलाइन कक्षाएं चल रही हैं। ऐसे में स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल नहीं हो रहा है। लिहाजा स्कूल प्रबन्धनों को फीस में कटौती करनी चाहिए। दूसरी ओर स्कूल फीस में किसी भी तरह की कटौती करने के खिलाफ हैं। ऐसे में अभिभावक लगातार उत्तर प्रदेश सरकार से मामले में दखल देने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से अब तक कोई सकारात्मक आदेश जारी नहीं किया गया है।