Tricity Today | ज्ञापन देते आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी
Aam Admi Party (आप) के Gautam Buddh Nagar जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन के नेतृत्व में पांच सदस्यीय दल ने बुधवार को शहर की बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर Uttar Pradesh की Governer को संबोधित एक ज्ञापन दिया। नोएडा के पुलिस उपायुक्त (प्रथम) राजेश एस को उनके कार्यालय सेक्टर-6 में दिया। ज्ञापन में कानून व्यवस्था को दुरुस्त किए जाने की मांग की गई है।
जिला अध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने कहा कि नोएडा को उत्तर प्रदेश में हाइटेक सिटी, प्रदेश का शो विंडो एवं आर्थिक राजधानी के रूप में जाना जाता है यहां पर पुलिस आसुक्त प्रणाली भी लागू है फिर भी यहां की कानून व्यवस्था बद से बदतर है। यहां आए दिन हो रहे जघन्य अपराधों की घटनाओं से आयुक्त प्रणाली पर सवालिया निशान लग गया है।
उन्होंने कहा कि जब नोएडा जैसे शहर की कानून व्यवस्था की यह हालत है तो फिर उत्तर प्रदेश के दूरदराज इलाकों की कानून व्यवस्था की बात करना एक तरह से बेमानी होगी। जिले में गत एक हफ्ते में छह हत्या की घटनाएं हुई हैं और किसी भी मामले में अपराधी को पकड़ा नहीं जा सका है।
पार्टी के जिला महासचिव एवं प्रवक्ता संजीव निगम ने कहा कि ज्ञापन के जरिये इन घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवई करने की मांग की गई है।