गौतम बुद्ध नगर में तैनात चौकी इंचार्ज पर लगे गंभीर आरोप, एडीसीपी विशाल पांडेय ने दिए जांच के आदेश

गौतम बुद्ध नगर में तैनात चौकी इंचार्ज पर लगे गंभीर आरोप, एडीसीपी विशाल पांडेय ने दिए जांच के आदेश

गौतम बुद्ध नगर में तैनात चौकी इंचार्ज पर लगे गंभीर आरोप, एडीसीपी विशाल पांडेय ने दिए जांच के आदेश

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

दनकौर कोतवाली में बिलासपुर चौकी इंचार्ज और अन्य पुलिसकर्मियों पर एक ग्रामीण के साथ अभद्रता और मारपीट का आरोप है। इस मामले में आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित डीसीपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया है। 

प्रदर्शनकारियों ने एडीसीपी विशाल पांडेय से मुलाकात पर पूरी स्थिति से अवगत कराया है। एडीसीपी ने एक सप्ताह में जांच कर कार्रवाई का आश्वाशन दिया है। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि बिलासपुर चौकी इंचार्ज संजीव राठी और अन्य पुलिसकर्मियों ने गत सप्ताह जुनेदपुर गांव के रहने वाले राकेश के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की थी। 

आरोप है कि चलती गाड़ी का नो पॉर्किग का चालान, लाइसेंस व नंबर प्लेट होते हुए भी चालान काट दिया था। इसका विरोध करने पर चौकी इंचार्ज और अन्य पुलिसकर्मियों ने पीड़ित की पिटाई कर दी थी। इस घटना को लेकर लोगों में रोष है। अधिकारियों से शिकायत के बाद भी कार्रवाई न होने पर करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ता मंगलवार को डीसीपी ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित कार्यालय पर पहुंचे और कार्रवाई की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने एडीसीपी से मुलाकात कर आरोपी दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 

एडीसीपी ने मामले की जांच कर एक सप्ताह में कार्रवाई का आासन दिया है। प्रवीण भारतीय का कहना है कि यदि सप्ताह में आरोपी दरोगा के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है तो संगठन के कार्यकर्ता दनकौर कोतवाली पर आमरण अनशन करेंगे। इस मौके पर दिनेश नागर, प्रेम प्रधान, राकेश नागर, त्रिलोक नागर, जितेंद्र भाटी, दीपक पचायतन, दिनेश कुमार, नकुल भाटी, संजय पहलवान, कृष्ण नागर, हरेंद्र कसाना आदि मौजूद रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.