Google Image | Saheed Vijay Singh Pathik Stadium
ग्रेटर नोएडा में करीब 6 महीने से बंद पड़ा शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स गुरुवार को खोल दिया गया है। अभी सदस्यों के टहलने के लिए स्टेडियम खोल दिया गया है। यहां पर कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेन्द्र भूषण ने स्टेडियम को सदस्यों के लिए खोल दिया। साथ ही उन्होंने 39 सदस्यों को सदस्यता कार्ड वितरित किए हैं।
सीईओ नरेंद्र भूषण ने फीता काटकर स्टेडियम को खोला। इस मौके पर ग्रेटर नोएडा के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी दीप चन्द्र, केके गुप्त, विशेष कार्याधिकारी सचिन कुमार सिंह, शिव प्रताप शुक्ला, महाप्रबंधक (वित्त) एचपी वर्मा आदि उपस्थित रहे। इस दौरान सीईओ ने 39 लोगों को सदस्यता कार्ड वितरित किया। उन्होंने फुटबाल मैदान का निरीक्षण किया। उन्होंने स्पोर्ट्स कांप्लेक्स को चरणबद्ध तरीके से जल्द से जल्द पूर्ण रूप से संचालित किये जाने का आश्वासन दिया। 15 दिन तक केवल टहलने की सुविधा मिलेगी। पहली नवंबर से बैडमिन्टन, लान टेनिस, फुटबाल, बास्केट बाल, वालीबाल, टेबल टेनिस आदि खेल सुविधाएं मिल सकेंगी।