Google Image | Vikram Joshi & Ghaziabad SSP
गाजियाबाद में जर्नलिस्ट विक्रम जोशी की हत्या के मामले में विजयनगर के एसएचओ को लापरवाही बरतने का दोषी पाया गया है। जिसके बाद गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने एसएचओ को निलंबित कर दिया है। इस मामले में चौकी इंचार्ज को पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है। इसके अलावा इस पूरे प्रकरण की जांच भी विजयनगर थाने से ट्रांसफर कर दी गई है।
जर्नलिस्ट विक्रम जोशी के मामले में लापरवाही बरतने पर विजय नगर थाने के कोतवाल राजीव कुमार को निलंबित किया गया है। गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने इंस्पेक्टर राजीव कुमार को निलंबित करने का आदेश जारी किया है। अब इस पूरे मामले की जांच विजय नगर थाने में नहीं होगी। एसएसपी ने यह प्रकरण सदर कोतवाली ट्रांसफर कर दिया है।
आपको बता दें कि विजय नगर में रहने वाले जर्नलिस्ट विक्रम जोशी की मंगलवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस पूरे मामले में विजयनगर थाने और चौकी पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया था। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच करने का आदेश एसपी सिटी को दिया था। चौकी इंचार्ज को बुधवार को निलंबित कर दिया गया था। अब एसएचओ राजीव कुमार को सस्पेंड किया गया है।
दूसरी ओर गाजियाबाद के सांसद और केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह गुरुवार को विक्रम जोशी के परिवार से मुलाकात करने पहुंचे थे। जनरल वीके सिंह ने भी परिवार को कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया था। जनरल वीके सिंह ने परिवार से कहा था कि इस मामले में जो लापरवाही बरती गई है, उनसे सबक लिया जाएगा और जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। सांसद ने विक्रम जोशी के परिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से दी गई आर्थिक सहायता 10 लाख रुपए का चेक भी सौंपा था।